Cricket
Ind vs Eng: Rishabh Pant के दस्ताने को लेकर उठे सवाल, Virat Kohli ने हटाया टेप; कमेंटेटर ने कहा- अवैध तरीके से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को किया गया आउट

Ind vs Eng: Rishabh Pant के दस्ताने को लेकर उठे सवाल, Virat Kohli ने हटाया टेप; कमेंटेटर ने कहा- अवैध तरीके से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को किया गया आउट

INDIA vs ENGLAND, RISHABH PANT, Rishabh pant gloves, Rishabh pant controversy, Virat Kohli
Ind vs Eng: Rishabh Pant के दस्ताने को लेकर उठे सवाल, Virat Kohli ने दस्ताने से हटाया टेप; कमेंटेटर ने कहा- अवैध तरीके से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को किया गया आउट- हेडिंग्ले टेस्ट का दूसरा दिन टीम इंडिया के कुछ खास नहीं रहा। दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने 8 […]

Ind vs Eng: Rishabh Pant के दस्ताने को लेकर उठे सवाल, Virat Kohli ने दस्ताने से हटाया टेप; कमेंटेटर ने कहा- अवैध तरीके से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को किया गया आउट- हेडिंग्ले टेस्ट का दूसरा दिन टीम इंडिया के कुछ खास नहीं रहा। दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने 8 विकेट खोकर 423 रन बना लिए थे। टीम इंडिया के गेंदबाज पूरे दिन केवल गेंदबाजी करते रहे और इंग्लैंड के बल्लेबाज बल्ले से पूरे दिन उनकी जमकर क्लास लगाते रहै। इस बीच भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत के  दस्तानों को लेकर बड़ा विवाद हो गया है। दूसरे सेशन की आखिरी गेंद पर उन्होंने डाविड मलान का कैच लपका। इसके बाद पंत और कप्तान विराट कोहली को अंपायरों के साथ बातचीत करते देखा गया। INDIA vs ENGLAND, RISHABH PANT, Rishabh pant gloves, Rishabh pant controversy, Virat Kohli

ये भी पढ़ें- CPL 2021: 41 साल की उम्र में Chris Gayle ने मचाया तहलका, छक्के से फोड़ डाला शीशा; देखें VIDEO

दिलचस्प बात यह है कि चाय से पहले आखिरी गेंद पर डेविड मलान के विकेटों के पीछे उनका कैच लिया था। इसी दौरान नासिर हुसैन और डेविड लॉयड कॉमेंट्री कर रहे थे। नासिर हुसैन ने कहा, ”बांधने को लेकर खेल में कई नियम हैं। लेकिन हम जो तीसरे अंपायर, रिचर्ड इंलिंगवर्थ से सुन रहे हैं कि पंत को इसकी इजाजत नहीं थी। वह अपने दस्तानों को ऐसे नहीं बांध सकते। तो पंत को टेप हटाने के लिए कहा गया।”

बल्लेबाजों से कराओ दोबारा बल्लेबाजी

वहीं, लॉयड ने कहा कि अंपायर्स को मलान को बल्लेबाजी के लिए वापस बुलाना चाहिए। चूंकि यह अवैध तरीके से किया गया आउट था। विकेटकीपर ने कैच लेते समय अवैध तरीके से अपने दस्तानों पर टेप बांध रखी थी और साथ ही मलान के आउट होने और तीसरे सेशन के शुरुआत से पहले जब पंत से टेप हटाने को कहा गया, इस बीच कोई गेंद नहीं फेंकी गई थी। इसके बाद पंत टेप लगाए हुए नजर नहीं आए। INDIA vs ENGLAND, RISHABH PANT, Rishabh pant gloves, Rishabh pant controversy, Virat Kohli

ये भी पढ़ें- Chris Cairns paralysed: बुरी खबर! दिग्गज ऑलराउंडर क्रिस केन्यर्स सर्जरी के बाद हो गए पैरालाइज्ड

Editors pick