Cricket
ENG vs SL: एक कैच ने पलट दिया मैच, श्रीलंका की टीम को मिली हार; जेसन रॉय ने सैम बिलिंग्स के साथ बाउंड्री पर किया हैरतअंगेज प्रदर्शन

ENG vs SL: एक कैच ने पलट दिया मैच, श्रीलंका की टीम को मिली हार; जेसन रॉय ने सैम बिलिंग्स के साथ बाउंड्री पर किया हैरतअंगेज प्रदर्शन

ENG vs SL: एक कैच ने पलट दिया मैच, श्रीलंका की टीम को मिली हार; Jason Roy ने Sam Billing के साथ बाउंड्री पर किया हैरतअंगेज प्रदर्शन
ENG vs SL-Jason Roy-Sam Billings-Wanindu Hasaranga-Jason Roy amazing catch: टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के ग्रुप-1 में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 26 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। शारजाह के मैदान पर सोमवार को खेले गए मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान दासुन सनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड […]

ENG vs SL-Jason Roy-Sam Billings-Wanindu Hasaranga-Jason Roy amazing catch: टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के ग्रुप-1 में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 26 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। शारजाह के मैदान पर सोमवार को खेले गए मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान दासुन सनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर 163 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम 19 ओवर में 137 रन पर ही सिमट गई। इसी के साथ श्रीलंका टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद भी खत्म हो गई। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

ये भी पढ़ें: Eng vs SL Highlights, T20 World Cup: इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम, अहम मुकाबले में 26 रन से हारकर श्रीलंका का सफर समाप्त

17वें ओवर में पलटा मैच
Jason Roy amazing catch-Wanindu Hasaranga: श्रीलंका की इस हार का कारण एक कैच है, जिसने पूरा मैच पलटकर रख दिया। दरअसल श्रीलंका की पारी के 17वें ओवर में वनिंदु हसरंगा ने हवाई शॉट खेला। गेंद बाउंड्री पर जाने ही वाली थी लेकिन वहां पर मुस्तैद जेसन रॉय ने गेंद को बॉउंड्री की तरफ से सैम बिलिंग्स की तरफ उछाला और कैच पूरा हुआ। हसरंगा जो अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और एक समय लग रहा था कि वह श्रीलंका को मैच जिता देंगे, 21 बॉल पर 34 रन बनाकर आउट हुए।

Also Read: ENG vs SL LIVE: Eoin Morgan surpasses Asghar Afghan, MS Dhoni to become most successful captain in T20Is

बाउंड्री पर पकड़ा हैरतअंगेज कैच
ENG vs SL-Jason Roy-Sam Billings-Jason Roy amazing catch: लिविंगस्टोन की 17वें ओवर की आखिरी गेंद को हसरंगा ने लॉन्ग-ऑफ की तरफ खेला। गेंद बल्ले के निचले हिस्से में लगी। तभी लॉन्ग-ऑफ पर तैनात जेसन रॉय ने लेफ्ट साइड भागते हुए बॉउंड्री पर सैम बिलिंग्स के साथ बाउंड्री पर हैरतअंगेज कैच पकड़ा। अंपायर ने चेक किया कि कहीं जेसन बॉउड्रीलाइन को टच तो नहीं कर रहे थे। लेकिन यह एक क्लीन कैच निकला और हसरंगा को वापस पवेलियन जाना पड़ा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

8 रन के अंदर गिरे 4 विकेट
घातक बल्लेबाजी कर रहे हसरंगा के आउट होने के बाद श्रीलंका की पारी लड़खड़ा गई और अगले 8 रनों के अंदर चार खिलाड़ी आउट हो गए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने निर्धारित ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम एक ओवर बाकी रहते हुए 137 रनों पर ऑलआउट हो गई।

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick