Cricket
CSK vs MI IPL 2021: चेन्नई के कोच Stephen Fleming ने मुंबई के खिलाफ मैच से पहले कहा- दूसरे चरण में अनोखी चुनौती होगी

CSK vs MI IPL 2021: चेन्नई के कोच Stephen Fleming ने मुंबई के खिलाफ मैच से पहले कहा- दूसरे चरण में अनोखी चुनौती होगी

CSK vs MI IPL 2021, CSK vs MI, Csk coach Stephen Fleming, Stephen Fleming, Mumbai Indians
CSK vs MI IPL 2021: चेन्नई के कोच Stephen Fleming ने मुंबई के खिलाफ मैच से पहले कहा- दूसरे चरण में अनोखी चुनौती होगी-  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन का दूसरा चरण यूएई में रविवार (19 सितंबर) से शुरू हो रहा है। पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। मुकाबले […]

CSK vs MI IPL 2021: चेन्नई के कोच Stephen Fleming ने मुंबई के खिलाफ मैच से पहले कहा- दूसरे चरण में अनोखी चुनौती होगी-  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन का दूसरा चरण यूएई में रविवार (19 सितंबर) से शुरू हो रहा है। पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। मुकाबले से पहले चेन्नई के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा है कि लीग दो चरणों में हो रहा है। दूसरे चरण में अनोखी चुनौती होगी। इस पर टीम की नजर है। चेन्नई फिलहाल अंक तालिका में दूसरे और मुंबई चौथे स्थान पर है। CSK vs MI IPL 2021, CSK vs MI, Csk coach Stephen Fleming, Stephen Fleming, Mumbai Indians- follow hindi.insidesport.in

फ्लेमिंग ने कहा, “यह एक नई शुरुआत की तरह है।” चेन्नई के कोच के मुताबिक, टूर्नामेंट को दो चरणों में बांटना एक अलग चुनौती है। उन्होंने सीएसके टीवी से कहा, “हम बस फिर से अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं, लेकिन उस काम को भी याद रखना चाहते हैं जो फॉर्म पाने और जीत हासिल करने के लिए किया गया था। सबकुछ मानसिकता के बारे में है। लोग एक साथ आ रहे हैं। इसे एक नई शुरुआत की तरह मान रहे हैं।”

ये भी पढ़ें- IPL 2021 CSK vs MI Head to Head: Chennai Super Kings पर भारी है Mumbai Indians का पलड़ा, रिकॉर्ड जानकर हो जाएंगे हैरान

फ्लेमिंग ने कहा, “खिलाड़ी सीपीएल और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से आ रहे हैं। यही आईपीएल की खूबसूरती है, वे शानदार अनुभव के साथ आते हैं। मैं यहां किए जा रहे काम से वास्तव में खुश हूं। मैं आगे की ओर देख रहा हूं।” MI और CSK के बीच प्रतिद्वंद्विता के बारे में बात करते हुए फ्लेमिंग ने कहा, “हमने पहले चरण को हार के साथ समाप्त किया था। उस मैच में पोलार्ड ने आईपीएल की एक शानदार पारी खेली थी। मुंबई हमारे खिलाफ अच्छा खेलती है, इसलिए हमें अपने खेल को ऊपर उठाना होगा।

भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण आईपीएल को मई में बीच में ही स्थगित करना पड़ा था। उस समय तक टूर्नामेंट के 29 मैच ही हो पाये थे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अब ऐसी किसी स्थिति से बचने के लिये प्रार्थना कर रहा होगा। बीसीसीआई को आईपीएल के दूसरे चरण के आयोजन के लिये कार्यक्रम तय करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। ऐसे में इंग्लैंड दौरे पर गयी भारतीय टीम में कोविड-19 के मामले पाये जाने से बीसीसीआई की भी सांसे फूलने लगी थी लेकिन यह बड़ा मुद्दा नहीं बना तथा भारत और इंग्लैंड के जिन खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलना है वे सुरक्षित यहां पहुंच गये। CSK vs MI IPL 2021, CSK vs MI, Csk coach Stephen Fleming, Stephen Fleming, Mumbai Indians- follow hindi.insidesport.in

मुंबई ने अब तक सात मैचों में चार में जीत दर्ज की है और किसी भी तरह की ढीली शुरुआत उसे भारी पड़ सकती है। पिछले साल के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद चेन्नई ने लय हासिल कर ली है। उसके सात मैच में पांच जीत से 10 अंक हैं। उसके युवा खिलाड़ियों रुतुराज गायकवाड़ और सैम करेन ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। उसके स्पिनरों इमरान ताहिर, मोईन अली और रविंद्र जडेजा ने भी प्रभाव छोड़ा। मोईन और जडेजा ने बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है।

कई दिग्गज खिलाड़ियों से सजी यह टीम अब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना के भी लय में लौटने की उम्मीद कर रही होगी। जहां तक मुंबई का सवाल है तो उसके मध्यक्रम को अच्छा प्रदर्शन की जरूरत है और उसके गेंदबाजों को भी पावरप्ले में बेहतर खेल दिखाना होगा। कप्तान रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं जबकि सूर्यकुमार यादव, इशान किशन और लेग स्पिनर राहुल चाहर विश्व कप टीम में जगह बनाने से आत्मविश्वास से ओतप्रोत होंगे। हार्दिक पंड्या के भी नियमित रूप से गेंदबाजी करने की उम्मीद है जिससे आईसीसी टूर्नामेंट के लिये भारत के पास अधिक विकल्प हो जाएंगे। CSK vs MI IPL 2021, CSK vs MI, Csk coach Stephen Fleming, Stephen Fleming, Mumbai Indians- follow hindi.insidesport.in

 

Editors pick