Cricket
IPL 2023: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से खुश नहीं BCCI, आईपीएल 2024 के लिए बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर लग सकता है बैन, जानें क्यों?

IPL 2023: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से खुश नहीं BCCI, आईपीएल 2024 के लिए बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर लग सकता है बैन, जानें क्यों?

IPL 2023: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से खुश नहीं BCCI, आईपीएल 2024 के लिए बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर लग सकता है बैन, जानें क्यों?
IPL 2023: बांग्लादेशी और श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर भविष्य में आईपीएल 2024 ऑक्शन ( IPL 2024 Auction) में बैन की तलवार लट रही है। इसके पीछे का कारण बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की हरकतें हैं। इस मामले में श्रीलंका से ज्यादा बांग्लादेश बोर्ड है। हर दूसरे सीज़न की तरह, बीसीबी […]

IPL 2023: बांग्लादेशी और श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर भविष्य में आईपीएल 2024 ऑक्शन ( IPL 2024 Auction) में बैन की तलवार लट रही है। इसके पीछे का कारण बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की हरकतें हैं। इस मामले में श्रीलंका से ज्यादा बांग्लादेश बोर्ड है। हर दूसरे सीज़न की तरह, बीसीबी (BCB) ने आईपीएल के दौरान द्विपक्षीय सीरीज़ के साथ अपनी अलग राह बनाई है। हालांकि, इस बार केवल तीन बांग्लादेशी खिलाड़ी आईपीएल में होंगे लेकिन ये सभी – शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan), लिटन दास (Litton Das) और मुस्तफिजुर रहमान केवल 9 अप्रैल से 5 मई तक और फिर 15 मई से उपलब्ध होंगे। बीसीबी की एनओसी से न तो बीसीसीआई और न ही आईपीएल फ्रेंचाइजी खुश हैं। Cricket News के लिए hindi.insidesport.in के साथ जुड़े रहें।

वहीं बीसीबी के पास एक वैध कारण है क्योंकि उसके ये तीनों खिलाड़ी विश्व कप 2023 के लिए बेहद अहम हैं। इसके बावजदू इन तीनों खिलाड़ियों ने आईपीएल 2023 नीलामी के लिए रजिस्टेशन कराया। ये जानते हुए भी कि वो टूर्नामेंट के लिए कम ही उपलब्ध हो पाएंगे। इसके साथ ही आईपीएल 16 में श्रीलंका के चारों खिलाड़ी टूर्नामेंट के पहले हफ्ते नहीं खेल पाएंगे। वे आठ अप्रैल को न्यूजीलैंड दौरे के बाद ही आईपीएल से जुड़ेंगे।

IPL 2023: एक फ्रेंचाइजी अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया, “जो है सो है। हम शिकायत नहीं कर सकते क्योंकि यह बीसीसीआई है जो अन्य बोर्डों के साथ बातचीत करता है। लेकिन निश्चित तौर पर फ्रेंचाइजी कुछ देशों के खिलाड़ियों को चुनने को लेकर संशय में होंगी। अगर आप देखें तो तस्कीन (अहमद) को एनओसी नहीं मिली और अब यह अगर वे नहीं चाहते कि उनके खिलाड़ी खेलें तो उन्हें रजिस्ट्रेशन नहीं कराना चाहिए। लेकिन, निश्चित रूप से, बांग्लादेशी खिलाड़ियों के बारे में धारणा भविष्य में बदल जाएगी।”

IPL 2023: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से खुश नहीं BCCI, आईपीएल 2024 के लिए बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर लग सकता है बैन, जानें क्यों?
IPL 2023: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से खुश नहीं BCCI, आईपीएल 2024 के लिए बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर लग सकता है बैन

कुल मिलाकर बांग्लादेश और श्रीलंका के सात खिलाड़ी होंगे। जबकि भानुका राजपक्षे पूरे टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध हैं, श्रीलंका के अन्य तीन सितारे- सीएसके के दो- दूसरे सप्ताह से उपलब्ध होंगे। बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन पापोन ने पुष्टि की है कि शाकिब, लिटन और मुस्ताफिजुर बांग्लादेश मैचों के दौरान आईपीएल के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

IPL 2023: वहीं बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने लोकल मीडिया से बात करते हुए कहा, “देखिए, मुझसे इस मुद्दे के बारे में बार-बार पूछा गया है, और मैंने केवल एक ही उत्तर दिया है। आईपीएल नीलामी में बुलाए जाने से पहले, आईपीएल अधिकारियों ने हमसे खिलाड़ियों की उपलब्धता के बारे में पूछा और हमने उन्हें [शेड्यूल] दिया। और यह जानकर वे नीलामी को आगे बढ़े। मुझे उनके लिए बांग्लादेश खेलों के लिए अनुपलब्ध होने का कोई विकल्प नहीं दिखता है। ऐसा नहीं है कि हमने उन्हें बताया था कि हम इसके बारे में सोच सकते हैं, तो कुछ संदेह होता, हमने इसे स्पष्ट कर दिया है। ईमानदारी से कहूं तो मुझे हृदय परिवर्तन की कोई संभावना नजर नहीं आती है।’

Cricket News के लिए hindi.insidesport.in के साथ जुड़े रहें।

IPL 2023: बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया, ‘यह पूरी तरह से खिलाड़ियों पर निर्भर है कि वे अपने बोर्ड को मनाएं। इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और अन्य प्रमुख बोर्डों ने यथास्थिति बनाए रखने का एक तरीका निकाला है। आईपीएल की लोकप्रियता को कोई नकार नहीं सकता और खिलाड़ियों को रिलीज करने से बोर्ड को उनका हिस्सा भी मिल जाता है। लेकिन अगर वे अलग फैसलालेते हैं, तो यह उन पर निर्भर है।”

वानिन्दु हसरंगा (आरसीबी) – 8 अप्रैल
मथीशा पथिराना (सीएसके) – 8 अप्रैल
महेश ठीकशाना (सीएसके) – 8 अप्रैल
भानुका राजपक्षे (PBKS) – मौजूद
लिटन दास (केकेआर) – 8 अप्रैल तक अनुपलब्ध, 7-14 मई तक अनुपलब्ध
शाकिब अल हसन (केकेआर) – 8 अप्रैल तक अनुपलब्ध, 7-14 मई तक अनुपलब्ध
मुस्तफिजुर रहमान (डीसी) – 8 अप्रैल तक अनुपलब्ध, 7-14 मई तक अनुपलब्ध

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick