Cricket
BAN vs PNG Highlights: बांग्लादेश सुपर-12 में पहुंचा, पपुआ न्यू गिनी को बुरी तरह हराया; शाकिब अल हसन ने की घातक गेंदबाजी

BAN vs PNG Highlights: बांग्लादेश सुपर-12 में पहुंचा, पपुआ न्यू गिनी को बुरी तरह हराया; शाकिब अल हसन ने की घातक गेंदबाजी

BAN vs PNG Highlights: Bangladesh ने Papua New Guinea को हराया, सुपर-12 में पहुंचा- Bangladesh vs Papua New Guinea
T20 World Cup- BAN vs PNG Highlights: बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप के 9वें मुकाबले में पपुआ न्यू गिनी को 84 रन से हरा दिया। यह टी20 इंटरनेशनल में रनों के लिहाज से उसकी सबसे बड़ी जीत है। बांग्लादेश इससे पहले 2012 में आयरलैंंड के खिलाफ 72 रनों से जीता था। गुरुवार को खेले गए […]

T20 World Cup- BAN vs PNG Highlights: बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप के 9वें मुकाबले में पपुआ न्यू गिनी को 84 रन से हरा दिया। यह टी20 इंटरनेशनल में रनों के लिहाज से उसकी सबसे बड़ी जीत है। बांग्लादेश इससे पहले 2012 में आयरलैंंड के खिलाफ 72 रनों से जीता था। गुरुवार को खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए। जवाब में पपुआ न्यू गिनी की टीम 97 रनों पर सिमट गई। इस जीत के साथ ही बांग्लादेशी टीम ने सुपर-12 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। पपुआ न्यू गिनी इस रेस से बाहर हो चुका है। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

बांग्लादेश ने ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहने से सुपर-12 के ग्रुप एक में जगह बनाई। उस ग्रुप में आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें हैं। ग्रुप-ए की शीर्ष टीम इसकी छठी टीम होगी।

Bangladesh T20 World cup: पीएनजी ने अपने तीनों मैच गंवाए। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में यह रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले श्रीलंका ने आयरलैंड को 70 रन से हराया था। बाएं हाथ के स्पिनर शाकिब ने नौ रन पर चार विकेट चटकाते हुए पीएनजी के बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ तोड़ दी। तेज गेंदबाजों तास्किन अहमद और मोहम्मद सैफुद्दीन ने भी क्रमश: 12 और 21 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।

Bangladesh T20 World cup: पीएनजी की ओर से शीर्ष सात बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचने में नाकाम रहे। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे किपलिन डोरिगा (34 गेंद में नाबाद 46, दो चौके, दो छक्के) टीम के शीर्ष स्कोरर रहे। उनके अलावा नौवें नंबर पर उतरे चाड सोपर (11) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए।

BAN vs PNG Highlights: बांग्लादेश ने कप्तान महमूदुल्लाह (28 गेंद में 50 रन, तीन छक्के, तीन चौके) और शाकिब (46) की उम्दा पारियों ने सात विकेट पर 181 रन बनाए थे। लिटन दास ने भी 29 रन का योगदान दिया जबकि सैफुद्दीन ने अंत में छह गेंद में नाबाद 19 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 180 रन के पार पहुंचाया। बांग्लादेश ने अंतिम चार ओवर में 58 रन जोड़े।

Bangladesh vs Papua New Guinea (BAN vs PNG): पपुआ न्यू गिनी की पारी के लाइव अपडेट्स

  • पपुआ न्यू गिनी की टीम 20वें ओवर में ऑलआउट हो गई। तस्कीन अहमद ने डैनियल रावू को आउट कर उसकी पारी को समाप्त कर दिया। बांग्लादेश ने यह मैच 84 रन से अपने नाम कर लिया।
  • पपुआ न्यू गिनी को नौवां झटका लग गया। काबुआ मोरिया 3 रन बनाकर रनआउट हो गए। बांग्लादेश को जीत के लिए एक विकेट चाहिए। दूसरी ओर, पपुआ न्यू गिनी की टीम को 12 गेंद पर 100 रन बनाने हैं।
  • पपुआ न्यू गिनी के आठ विकेट गिर चुके हैं। मोहम्मद सैफुद्दीन ने टीम को आठवां झटका दिया। उन्होंने चाड सूपर (11) को क्लीन बोल्ड कर दिया।
  • पपुआ न्यू गिनी को सातवां झटका शाकिब ने दिया। यह शाकिब का मैच में चौथा विकेट है। उन्होंने हिरी हिरी को 8 रन के निजी स्कोर आउट कर दिया। पपुआ न्यू गिनी ने 11.1 ओवर में 7 विकेट पर 31 रन बना लिए हैं।
  • पपुआ न्यू गिनी की टीम ने दो विकेट और गिर गए हैं। टीम का स्कोर 10 ओवर में 6 विकेट पर 28 रन है। शाकिब ने टीम को पांचवां झटका दिया। उन्होंने सेसे बाउ (7 रन) को मोहम्मद नईम के हाथों कैच कराया। इसके बाद नॉर्मन वनुआ (00) को महेदी हसन ने मुशफिकुर रहीम के हाथों कैच कराया।
  • पपुआ न्यू गिनी ने रनचेज करते हुए खराब शुरुआत की है। उसके चार बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। टीम ने पावरप्ले यानि शुरुआती छह ओवर में सिर्फ 17 रन बनाए। सेसे बाउ और हिरी हिरी क्रीज पर हैं। लेगा सियाका (5 रन) असद वाला (6 रन), चार्ल्स अमिनी (1 रन) और सिमोन अटाई (0) पवेलियन लौट चुके हैं।

Bangladesh vs Papua New Guinea: बांग्लादेश की पारी के लाइव अपडेट्स

  • बांग्लादेश ने पपुआ न्यू गिनी को 182 रन का लक्ष्य दिया है। उसने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाए। टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 181 रन बनाए। महमूदुल्लाह ने 50 रन की पारी खेली। शाकिब ने 46, लिटन दास ने 29, आफिफ हुसैन 21 और मोहम्मद सैफुद्दीन ने 6 गेंद पर नाबाद 19 रन बनाए। काबुआ मोरिया और डेमियन रावू ने 2-2 विकेट लिए।
  • बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह ने धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने 28 गेंद पर 50 रन ठोके। महमूदुल्लाह ने तीन चौके और तीन छक्के लगाए। उन्हें डेमियन रावू ने आउट किया।
  • बांग्लादेश को सबसे बड़ा झटका असद वाला ने दिया। उन्होंने असद ने अनुभवी बल्लेबाज शाकिब अल हसन को आउट किया। शाकिब 37 गेंद पर 46 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके लगाए। बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह और आफिफ हुसैन क्रीज पर हैं। टीम ने 14.3 ओवर में 4 विकेट पर 107 रन बना लिए हैं।
  • अनुभवी मिशफिकुर रहीम का बल्ला इस मुकाबले में नहीं चला। वे 8 गेंद पर 5 रन बनाकर आउट हो गए। रहीम को सिमोन अटाई ने हिरी हिरी के हाथों कैच कराया। बांग्लादेश के 11 ओवर में तीन विकेट पर 77 रन बना लिए हैं।
  • बांग्लादेश को दूसरा झटका आठवें ओवर की पहली गेंद पर लगा। कप्तान असद वाला ने लिटन दास को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। लिटन ने 23 गेंद पर 29 रन बनाए। इस दौरान एक चौका और एक छक्का लगाया। शाकिब अल हसन क्रीज पर टिके हुए हैं। उनके साथ फिलहाल अनुभवी मुशफिकुर रहीम हैं। बांग्लादेश ने 8 ओवर में दो विकेट पर 54 रन बना लिए हैं।
  • बांग्लादेश की पारी की खराब शुरुआत रही। कबुआ मोरिया ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही मोहम्मद नईम को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। नईम खाता भी नहीं खोल सके। फिलहाल लिटन दास और शाकिब अल हसन क्रीज पर हैं।
  • बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। लिटन दास और मोहम्मद नईम पारी की शुरुआत कर सकते हैं।

Bangladesh vs Papua New Guinea: बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह ने टॉस जीतने के बाद कहा कि वे प्लेइंग इलेवन में एक भी बदलाव नहीं कर रहे हैं। दूसरी ओर, पपुआ न्यू गिनी ने हिरी हिरी और डेमियन रावू को टीम में शामिल किया है। ऊरा और पाकुना को बाहर कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- India next captain: BCCI के अधिकारी ने किया कंफर्म, T20 World Cup के बाद Virat Kohli की जगह भारतीय टी20 टीम के कप्तान बनेंगे Rohit Sharma

बांग्लादेश: महमुदुल्लाह (कप्तान), लिटन दास, मोहम्मद नईम, महेदी हसन, शाकिब अल हसन, नूरुल हसन (विकेटकीपर), अफिफ हुसैन, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।

पापुआ न्यू गिनी: लेगा सियाका, असद वाला (कप्तान), चार्ल्स अमिनी, सेस बाउ, सिमोन अटाई, हिरी हिरी, नॉर्मन वनुआ, किपलिंग डोरिगा (विकेटकीपर), चाड सोपर, कबुआ वागी-मोरिया, डेमियन रावू।

Also read: BAN beat OMN: Mustafizur Rahman, Shakib Al Hasan shine as Bangladesh beat Oman to stay alive in T20 World Cup

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

 

Editors pick