Cricket
BAN vs PAK: शाहीन शाह अफरीदी ने आफिफ हुसैन के पैर पर मारा थ्रो, सोशल मीडिया पर यूजर्स पाकिस्तानी गेंदबाज पर भड़के; Watch Video

BAN vs PAK: शाहीन शाह अफरीदी ने आफिफ हुसैन के पैर पर मारा थ्रो, सोशल मीडिया पर यूजर्स पाकिस्तानी गेंदबाज पर भड़के; Watch Video

BAN vs PAK: Shaheen Shah Afridi ने Afif Hossains के पैर पर मारा थ्रो, सोशल मीडिया पर यूजर्स पाकिस्तानी गेंदबाज पर भड़के; Pakistan Cricket
BAN vs PAK-Shaheen Shah Afridi-Afif Hossains-Shaheen hits Afif leg-Pakistan Cricket: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज ढाका में खेला जा रहा है। बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। बांग्लादेश की पारी के तीसरे ओवर में बॉलिंग करने आए शाहीन […]

BAN vs PAK-Shaheen Shah Afridi-Afif Hossains-Shaheen hits Afif leg-Pakistan Cricket: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज ढाका में खेला जा रहा है। बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। बांग्लादेश की पारी के तीसरे ओवर में बॉलिंग करने आए शाहीन शाह अफरीदी का एक थ्रो क्रीज पर खड़े आफिफ हुसैन के पैर पर लगा। इसके बाद वह वहीं पर गिर गए। बाद ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने उन्हें सहारा देकर उठाया। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
BAN vs PAK-Shaheen Shah Afridi-Afif Hossains-Shaheen hits Afif leg-Pakistan Cricket: इसके बाद सोशल मीडिया पर इस घटना की फोटो और वीडियो तेजी से शेयर हो रही हैं। यूजर्स का कहना है कि शाहीन ने जानबूझकर यह थ्रो किया है। दरअसल शाहीन की इससे पहली वाली बॉल पर आफिफ ने छक्का जड़ा था। यूजर्स का कहना है कि पिछली बॉल पर छक्का खाने के बाद शाहीन ने उसी पर प्रतिक्रिया देते हुए यह थ्रो मारा है।

बांग्लादेश की पारी का तीसरा ओवर

  • पहली गेंद- 1 रन
  • दूसरी गेंद- 6 रन
  • तीसरी गेंद- 0 रन
  • चौथी गेंद- 4 रन
  • पांचवीं गेंद- 0 रन
  • आखिरी गेंद- 1 रन

ये भी पढ़ें: BAN vs PAK Video: पाकिस्तान-बांग्लादेश सीरीज में हुईं आजीबो गरीब घटना, हसन अली ने फेंकी सबसे तेज गेंद, स्पिनर ने डाली लगभग 150 किमी प्रति घंटे की गेंद, जानिए पूरा मामला

मुकाबले का हाल
पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम एक बार पूरी तरह फ्लॉप रही। टीम ने निर्धारित 20 ओवर 7 विकेट खोकर 108 रन बनाए। नजमुल हुसैन शान्तो ने सर्वाधिक 40 रन बनाए। इसके अलावा आफिफ हुसैन ने 20, महमूदुल्लाह ने 12 और नुरुल हसन ने 11 रन की पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से शादाब और अफरीदी ने 2-2 विकेट लिए।

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick