Cricket
NZ vs AUS Live: देखें अभी तक हुए 6 सीजन में कौन-सी टीमों ने खेला है फाइनल, चैंपियंस की लिस्ट

NZ vs AUS Live: देखें अभी तक हुए 6 सीजन में कौन-सी टीमों ने खेला है फाइनल, चैंपियंस की लिस्ट

NZ vs AUS Live: देखें अभी तक हुए 6 सीजन में कौन-सी टीमों ने खेला है फाइनल, चैंपियंस की लिस्ट
NZ vs AUS Live: 14 नवंबर को टी20 वर्ल्डकप 2021 का फाइनल मुकाबला (T20 World Cup 2021 Final) खेला जाएगा, जिसमे एक बात तय हैं कि इस बार टूर्नामेंट का नया चैंपियन (T20 World Cup 2021 Winner) मिलने वाला है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम इस ऐतिहासिक लम्हे का गवाह बनेगा। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (New Zealand vs […]

NZ vs AUS Live: 14 नवंबर को टी20 वर्ल्डकप 2021 का फाइनल मुकाबला (T20 World Cup 2021 Final) खेला जाएगा, जिसमे एक बात तय हैं कि इस बार टूर्नामेंट का नया चैंपियन (T20 World Cup 2021 Winner) मिलने वाला है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम इस ऐतिहासिक लम्हे का गवाह बनेगा। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (New Zealand vs Australia Final) दोनों टीमें आज तक टी20 वर्ल्डकप का खिताब नहीं जीत सकी है, वहीं न्यूजीलैंड तो पहली बार फाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी। केन विलियमसन (Kane Williamson) और एरोन फिंच (Aaron Finch) बतौर कप्तान के बीच जंग रोमांचक होने वाली है। 2007 से खेले जा रहे टी20 वर्ल्डकप टूर्नामेंट का ये सातवां फाइनल होगा। आइए जानते हैं कि अब तक खेले गए सभी 6 फाइनल मुकाबलों में कौन सी टीमें आमने सामने थी, कौन चैंपियन बनी (T20 World Cup Winners Team) और किसको निराशा हाथ लगी।

NZ vs AUS Live: पहला वर्ल्डकप फाइनल (2007)

2007 में पहली बार इस फॉर्मेट में वर्ल्डकप फाइनल टूर्नामेंट हुआ। फाइनल में एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच रोमांचक फाइनल मैच खेला गया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन बनाए, जवाब में टीम पाकिस्तान 152 रनों पर ऑल आउट हो गई थी।
विजेता – भारत (5 रनों से जीत)
मैन ऑफ द मैच- इरफान पठान

होस्ट – साउथ अफ्रीका

दूसरा वर्ल्डकप फाइनल -(2009)
पहले संकरण में भारत के हाथों फाइनल हारने वाली पाकिस्तान टीम ने लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई। श्रीलंका ने पाकिस्तान को फाइनल में जीत के लिए 139 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे पाकिस्तान ने 8 गेंदे रहते हासिल कर लिया।
विजेता – पाकिस्तान (8 विकेट से जीता)
मैन ऑफ द मैच – शाहिद अफरीदी

होस्ट – इंग्लैंड

तीसरा वर्ल्डकप फाइनल (2010)
पहली बार हुआ जब दो नॉन एशियाई देश फाइनल में पहुंचे। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर खिताब जीता था। क्रैग कीस्वेटर मैन ऑफ द मैच चुने गए थे।

होस्ट – वेस्टइंडीज

चौथा वर्ल्डकप फाइनल – (2012)
वेस्ट इंडीज पहली बार वर्ल्डकप फाइनल में पहुंची, जबकि श्रीलंका ने दूसरी बार जगह बनाई। श्रीलंका को दूसरी बार निराशा हाथ लगी और वेस्ट इंडीज ने श्रीलंका को 36 रनों से हराकर खिताब जीता था।

होस्ट – श्रीलंका

T20 World Cup 2021 Final, Winners Team

यह भी पढ़ें – टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में खेलने वाले खिलाड़ी आईपीएल से कितनी कमाई करते हैं? आंकड़े जानकर हो जाएंगे हैरान

पांचवा वर्ल्डकप फाइनल – (2014)
2007 के बाद भारतीय टीम पहली बार वर्ल्डकप फाइनल में पहुंची। धोनी की कप्तानी में खेले गए इस फाइनल मैच में टीम को श्रीलंका ने 6 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका का ये तीसरा वर्ल्डकप फाइनल मैच था, और पहला खिताब।

होस्ट – बांग्लादेश

छठा वर्ल्डकप फाइनल – (2016)
इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज दोनों ही दूसरी बार वर्ल्डकप फाइनल खेलने उतरी थी। लगभग जीत ही चुकी इंग्लैंड टीम के हाथों से छीनकर वेस्ट इंडीज ने अपना दूसरा खिताब जीता था।

होस्ट – भारत 

यह भी पढ़ें – दामाद शाहीन शाह पर बरसे शाहिद अफरीदी, कहा- इतना तो होना चाहिए था दिमाग!

New Zealand vs Australia Final- रविवार को मिलेगा नया चैंपियन

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर रविवार को ऐतिहासिक मोमेंट होगा, जब न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया आमने होंगी। लगातार दूसरी बार है जब फाइनल में कोई एशियाई देश नहीं खेल रहा है। वहीं इस सीजन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों ही अपने पहले खिताब के लिए फाइनल खेलने उतरेगी।

Editors pick