Cricket
‘MS Dhoni के कारण मेरे लिए टीम इंडिया के सारे दरवाजे बंद हो गए’, Dinesh Karthik का बड़ा बयान

‘MS Dhoni के कारण मेरे लिए टीम इंडिया के सारे दरवाजे बंद हो गए’, Dinesh Karthik का बड़ा बयान

‘MS Dhoni के कारण मेरे लिए टीम के सारे दरवाजे बंद हो गए’, Dinesh Karthik-big statement, Mahendra singh dhoni, Dinesh karthik career
‘MS Dhoni के कारण मेरे लिए टीम इंडिया के सारे दरवाजे बंद हो गए’, Dinesh Karthik का बड़ा बयान- टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक एक दशक से टीम इंडिया से अंदर बाहर होते आए हैं। महेंद्र सिंह धोनी के टीम में आने से पहले कार्तिक को कई मौके मिले, लेकिन वे उनको भूना […]

‘MS Dhoni के कारण मेरे लिए टीम इंडिया के सारे दरवाजे बंद हो गए’, Dinesh Karthik का बड़ा बयान- टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक एक दशक से टीम इंडिया से अंदर बाहर होते आए हैं। महेंद्र सिंह धोनी के टीम में आने से पहले कार्तिक को कई मौके मिले, लेकिन वे उनको भूना नहीं पाए। धोनी जब टीम में आए तो उन्होंने अपनी जगह पूरी तरह पक्की कर ली थी। हालांकि, इसके बाद भी कार्तिक को कई बार मौके मिले। वह एक बल्लेबाज के रूप में टीम का हिस्सा रहे। 2007 के इंग्लैंड दौरे पर दिनेश कार्तिक टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज थे। Dinesh Karthik, MS Dhoni, Dinesh karthik big statement, Mahendra singh dhoni, Dinesh karthik career

ये भी पढ़ें- IND vs ENG 1st Test: टीम इंडिया की जीत में बारिश बनी विलेन, 5वें दिन का खेल नहीं हो पाने से सीरीज का पहला टेस्ट ड्रॉ- Follow Live Updates

हाल ही में कार्तिक ने टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा से एक इंटरव्यू में अपने करियर के बारे में कई खुलासे किए हैं। आईए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा।

उन्होंने कहा, ‘ “मैं कभी भी अपनी चीजों पर ध्यान नहीं देता। मेरा स्वभाव हमेशा से ऐसा ही रहा है। आगे क्या होगा? यह हमेशा से मेरा खुद से लगातार सवाल रहा है। उस समय मुझे एक धाकड़ बल्लेबाज बनना था। टीम में मध्यक्रम और सलामी बल्लेबाज के रूप में दो जगह खाली थी। एक बात जो धोनी समेत और लोगों ने मुझसे कही थी- ‘बल्लेबाज के तौर पर आप इतने टैलेंटेड हैं। आप ओपनिंग कर सकते हैं।’ इससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिला और फिर राहुल द्रविड़ ने भी कहा कि आपके पास शुद्ध बल्लेबाज बनने का हुनर है। इसलिए मैं घरेलू क्रिकेट में गया बहुत सारे रन बनाए फिर एक सलामी बल्लेबाज के रूप में मौका मिला और मैंने अच्छा प्रदर्शन किया।” कार्तिक ने आकाश चोपड़ा के यूट्यूब चैनल पर ये बाते कहीं।

कार्तिक ने यह भी कहा कि धोनी ने उस समय पूरे देश में तूफान ला दिया था। उन्हें पता था कि विकेटकीपर बल्लेबाज की जगह अब टीम में बंद हो गई है।

उन्होंने आगे कहा, “जब धोनी आए तो उन्होंने पूरे क्रिकेट जगत में अपने प्रदर्शन से तूफान ला दिया था। मुझे पता था कि अब मेरे लिए एक विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम के दरवाजें बंद हो गए हैं। कई दशक बाद हमे एक अच्छा विकेटकीपर मिला था। इयान हीली या एडम गिलक्रिस्ट को आप देख लें अगर आप एक अच्छे कीपर हैं तो आप 10-12 साल तक टीम का हिस्सा जरूर होंगे।”

Dinesh Karthik, MS Dhoni, Dinesh karthik big statement, Mahendra singh dhoni, Dinesh karthik career

ये भी पढ़ें- India Playing XI 2nd Test vs ENG: Virat Kohli & Co all set to field unchanged XI, will Ravichandran Ashwin to sit out again?

Editors pick