Athletics
Tokyo Olympics: यूएस की जिमनास्ट प्री-ट्रेनिंग कैंप में हुई कोरोना पॉजिटिव

Tokyo Olympics: यूएस की जिमनास्ट प्री-ट्रेनिंग कैंप में हुई कोरोना पॉजिटिव

Tokyo Olympics: यूएस की जिमनास्ट प्री-ट्रेनिंग कैंप में हुई कोरोना पॉजिटिव
Tokyo Olympics: यूएस की जिमनास्ट प्री-ट्रेनिंग कैंप में हुई कोरोना पॉजिटिव – ओलंपिक (Tokyo Olympics) में हिस्सा लेने वाली यूएस की एक जिमनास्ट अपने प्री-ट्रेनिंग कैंप में कोरोना पॉजिटिव हो गई है। इसके बाद उसे आइसोलेट कर दिया गया है। बता दें कि उनका ये ट्रेनिंग कैंप Chiba Prefecture के इनजाई (Inzai) शहर में स्थित […]

Tokyo Olympics: यूएस की जिमनास्ट प्री-ट्रेनिंग कैंप में हुई कोरोना पॉजिटिव – ओलंपिक (Tokyo Olympics) में हिस्सा लेने वाली यूएस की एक जिमनास्ट अपने प्री-ट्रेनिंग कैंप में कोरोना पॉजिटिव हो गई है। इसके बाद उसे आइसोलेट कर दिया गया है। बता दें कि उनका ये ट्रेनिंग कैंप Chiba Prefecture के इनजाई (Inzai) शहर में स्थित है। जानकारी मिल रही है कि एक अन्य जिमनास्ट भी प्री-ट्रेनिंग कैंप में इस जिमनास्ट के संपर्क में आई थी। ऐसे में उसे भी एक होटल रूम में आइसोलेट कर दिया गया है।

बता दें कि सोमवार को शहर के एक अस्पताल में दूसरी टेस्ट के बाद जिमनास्ट का रिजल्ट पॉजिटिव आया था। माना जा रहा है कि वो रविवार को वायरस के संपर्क में आई थी।

ये भी पढ़ें – India Tour of England: Ravichandran Ashwin और Cheteshwar Pujara ने R Sridhar पर धोखाधड़ी का लगाया आरोप, कहा – विराट कोहली के खिलाफ नहीं जा सकते कोच, देखें वीडियो

रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को 10 यूएस जिमनास्ट की एक टीम शहर में आई थी। इसके बाद हर रोज उनकी स्क्रीनिंग की जा रही है। इसके अलावा एक नामित बस से ही होटल से उन्हें ट्रेनिंग के लिए बाहर ले जाया जाता था। इसके बावजूद उनमें से एक एथलीट कोरोना पॉजिटिव हो गई।

बता दें कि इससे पहले भी टोक्यो में कई एथलीट्स और सपोर्ट स्टाफ में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। इसके अलावा आज ही एक चेक बीच वॉलीबॉल के खिलाड़ी में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। वहीं ओलंपिक गांव में रविवार को दो साउथ अफ्रीकन फुटबॉल खिलाड़ी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद फुटबॉल की पूरी टीम को क्वारंटाइन कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें – India vs Select County XI LIVE: टीम इंडिया का अभ्यास मैच होगा live stream, जानें कब, कहां और कैसे भारत में देखे सकेंगे दोनों टीमों की भिड़ंत

Editors pick