Cricket
India Tour of England: Ravichandran Ashwin और Cheteshwar Pujara ने R Sridhar पर धोखाधड़ी का लगाया आरोप, कहा – विराट कोहली के खिलाफ नहीं जा सकते कोच, देखें वीडियो

India Tour of England: Ravichandran Ashwin और Cheteshwar Pujara ने R Sridhar पर धोखाधड़ी का लगाया आरोप, कहा – विराट कोहली के खिलाफ नहीं जा सकते कोच, देखें वीडियो

India Tour of England: Ravichandran Ashwin और Cheteshwar Pujara ने R Sridhar पर धोखाधड़ी का लगाया आरोप, कहा – विराट कोहली के खिलाफ नहीं जा सकते कोच
India Tour of England: Ravichandran Ashwin और Cheteshwar Pujara ने R Sridhar पर धोखाधड़ी का लगाया आरोप, कहा – विराट कोहली के खिलाफ नहीं जा सकते कोच – प्रैक्टिस सेशन शुरू होने से पहले दो टीमों के बीच एक फन फील्डिंग ड्रिल के दौरान पुजारा और अश्विन ने कोच आर श्रीधर पर बड़ा आरोप लगाया […]

India Tour of England: Ravichandran Ashwin और Cheteshwar Pujara ने R Sridhar पर धोखाधड़ी का लगाया आरोप, कहा – विराट कोहली के खिलाफ नहीं जा सकते कोच – प्रैक्टिस सेशन शुरू होने से पहले दो टीमों के बीच एक फन फील्डिंग ड्रिल के दौरान पुजारा और अश्विन ने कोच आर श्रीधर पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि आर श्रीधर ने दोनों टीमों के बीच पक्षपात किया है और उनके साथ धोखाधड़ी की है।

कोच श्रीधर ने बताया कि प्रैक्टिस सेशन शुरू होने से पहले हमने सोचा कि टीम ड्रिल किया जाए। इससे प्रैक्टिस से पहले टीम को एक्टिवेट होने में मदद मिलेगी। इसके दौरान हमने अंडर आर्म थ्रोइंग प्रतियोगिता की। जिसे आजकल नजरअंदाज कर दिया जाता है। इसमें स्पीड और दिशा के परिवर्तन पर ध्यान दिया गया। टीम ड्रिल के दौरान खिलाड़ियों में काफी जोश दिखा और साथ ही यह टीम बोंडिंग में भी काफी सहायक हुई।

ये भी पढ़ें –India Tour of England: टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, ऋषभ पंत का क्वारंटाइन खत्म, दूसरे अभ्यास मैच से पहले टीम से जुड़ेंगे

श्रीधर ने आगे कहा कि इस दौरान दो टीम बनाई गई थी। पहले में विराट कोहली और रोहित शर्मा के अलावा दूसरे खिलाड़ी भी थे। लेकिन दूसरी टीम को पूरी तरह से अश्विन और पुजारा ने अपने कब्जे में ले लिया था। प्रतियोगिता के अंत में विराट और रोहित की टीम जीत गई। लेकिन अश्विन और पुजारा ने इसे मानने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि जीत उनकी हुई है। साथ ही उन्होंने मुझसे कहा कि मैंने उनके साथ धोखाधड़ी की है।

उन्होंने कहा कि यह पूरा सेशन टीम के लिए काफी लाभदायक साबित हो सकता है। इसके अलावा हर खिलाड़ी से व्यक्तिगत रूप से भी बात हुई। जिसमें उन्हें ये बताया गया कि वो फील्डिंग में अपनी जिम्मेदारी कैसे निभा सकते हैं। श्रीधर ने बताया कि यह टीम ड्रिल काफी संतोषजनक रहा।

ये भी पढ़ें – Tokyo Olympics में भारतीय दल के 68.3 प्रतिशत एथलीट करेंगे डेब्यू, इन खेलों को भी पहली बार किया गया है शामिल

Editors pick