Athletics
एशियन गेम्स: अरुणाचल के 3 खिलाड़ियों को नहीं मिली एंट्री, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने रद्द किया चीन का दौरा

एशियन गेम्स: अरुणाचल के 3 खिलाड़ियों को नहीं मिली एंट्री, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने रद्द किया चीन का दौरा

इन 3 खिलाड़ियों को एंट्री ना देने पर खेल मंत्री ने रद्द किया चीन का दौरा
भारतीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अरुणाचल के तीन खिलाड़ियों को एंट्री ना देने पर चीन का दौरा रद्द कर दिया है।

एशियन गेम्स 2023 के लिए चीन ने इन तीन भारतीय खिलाड़ियों को एंट्री देने से मना कर दिया है। चीन की इस हरकत के बाद भारतीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने चीन का दौरा रद्द कर दिया है। दरअसल, एशियन गेम्स 2023 का आयोजन चीन के हांगझो में होना है। ऐसे में भारत के तीन वुशू खिलाड़ी भी भाग लेने हांगझो जा रहे थे और चीन उन्हें मना कर दिया है।

इन तीन भारतीय खिलाड़ियों को नहीं मिली चीन में एंट्री

एशियान गेम्स 2023 के लिए चीन ने भारत के अरुणाचल के इन तीन खिलाड़ी न्येमान वांग्सू, ओनिल टेगा और मेपुंगा लाम्गू को एंट्री नहीं दी है, जिसके बाद भारतीय खेल मंत्री ने चीन का दौरा रद्द कर दिया है। हालांकि इन तीन में से एक को मान्यता मिल गई थी, तो वो चीन के लिए रवाना होने के लिए विमान में चढ़ रही थी तो उन्हें रोक दिया गया। क्योंकि बोर्डिंग के लिए अभी मंजूरी नहीं दी गई थी।

चीन ने दी प्रतिक्रिया

चीन ने इन तीन भारतीय एथलीटों को मंजूरी ना देने के फैसला को सही बताया है। दरअसल, चीन ने कहा कि “इन एथलीटों के पास सही दस्तावेज नहीं थे”। हालांकि ऐसा कहा रहा है कि चीन ने इन तीनों को अरुणाचल प्रदेश के खिलाड़ी होने के कारण एट्री नहीं दी है। क्योंकि चीन अरुणाचल को साउथ तिब्बत का हिस्सा बताता है।

OCA ने अपने बयान में कही यह बात

OCA के एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष वेई जिजहोंग ने कहा कि “भारतीय एथलीटों को तीन में एंट्री देने के लिए वीजा दे दिया गया है। चीन ने किसी भी वीजे से मना नहीं किया है। हालांकि इन खिलाड़ियों ने इस वीजा को स्वीकार नहीं किया है। मुझे नहीं लगता है कि यह एक ओसीए समस्या है। चीन ने पहले ही एख समझौता किया है कि हर तरह के खिलाड़ियों को चीन में एशियान गेम्स में भाग लेने के लिए आने दें”।

Editors pick