Cricket
Tata IPL 2022: Chennai Super Kings; चेन्नई सुपरकिंग्स का स्क्वॉड, शेड्यूल, कोचिंग स्टाफ, CSK Team के बारे में पूरी जानकारी- यहां देखें

Tata IPL 2022: Chennai Super Kings; चेन्नई सुपरकिंग्स का स्क्वॉड, शेड्यूल, कोचिंग स्टाफ, CSK Team के बारे में पूरी जानकारी- यहां देखें

Tata IPL 2022: चेन्नई सुपरकिंग्स का स्क्वॉड, शेड्यूल, कोचिंग स्टाफ, CSK Team के बारे में पूरी जानकारी Chennai Super Kings Playesr list
Tata IPL 2022, Chennai Super Kings Playesr list, Chennai Super Kings Schedule: आईपीएल 2022 (Tata IPL 2022) का आयोजन 26 मार्च से शुरू होगा। 29 मई को फाइनल मैच खेला जाएगा। इस बार यह लीग और भी रोमाचंक होने वाली है, क्यों अब 8 के बजाए 10 टीमें खेलती नजर आएंगी। चार बार की चैंपियन […]

Tata IPL 2022, Chennai Super Kings Playesr list, Chennai Super Kings Schedule: आईपीएल 2022 (Tata IPL 2022) का आयोजन 26 मार्च से शुरू होगा। 29 मई को फाइनल मैच खेला जाएगा। इस बार यह लीग और भी रोमाचंक होने वाली है, क्यों अब 8 के बजाए 10 टीमें खेलती नजर आएंगी। चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) पांचवीं बार खिताब की दावेदारी पेश करेगी। इस खबर में हम आपको चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK Team) से जुड़ी सभी जानकारी देने जा रहे हैं। सीएसके को किस टीम के साथ कब-कब और कितने मुकाबले खेलने हैं। फ्रेंचाइजी में कितने खिलाड़ी शामिल हैं और टीम का कोचिंग स्टाफ कैसा है।

Tata IPL 2022, Chennai Super Kings Schedule: चेन्नई सुपरकिंग्स ग्रुप स्टेज मैच डिटेल्स
मैच नंबर- 1
मैच टीम- CSK vs KKR
तारीख- 26 March
समय- 7:30 बजे से
स्थान- वानखेड़े स्टेडियम

मैच नंबर- 2
मैच टीम- CSK vs LSG
तारीख- 31 मार्च
समय- 7:30 बजे से
स्थान- ब्रेबोर्न स्टेडियम

मैच नंबर- 3
मैच टीम- CSK vs PBKS
तारीख- 3 April
समय- 7:30 बजे से
स्थान- ब्रेबोर्न स्टेडियम

मैच नंबर- 4
मैच टीम- CSK vs SRH
तारीख- 9 April
समय- 3:30 बजे से
स्थान- डीवाई पाटिल स्टेडियम

मैच नंबर- 5
मैच टीम- CSK vs RCB
तारीख- 12 April
समय- 7:30 बजे से
स्थान- डीवाई पाटिल स्टेडियम

मैच नंबर- 6
मैच टीम- CSK vs GC
तारीख- 17 April
समय- 7:30 बजे से
स्थान- एमसीए स्टेडियम

मैच नंबर- 7
मैच टीम- CSK vs MI
तारीख- 21 April
समय- 7:30 बजे से
स्थान- डीवाई पाटिल स्टेडियम

मैच नंबर- 8
मैच टीम- CSK vs PBKS
तारीख- 25 April
समय- 7:30 बजे से
स्थान- वानखेड़े स्टेडियम

मैच नंबर- 9
मैच टीम- CSK vs SRH
तारीख- 01 May
समय- 7:30 बजे से
स्थान- एमसीए स्टेडियम

मैच नंबर- 10
मैच टीम- CSK vs RCB
तारीख- 04 May
समय- 7:30 बजे से
स्थान- एमसीए स्टेडियम

मैच नंबर- 11
मैच टीम- CSK vs DC
तारीख- 08 May
समय- 7:30 बजे से
स्थान- डीवाई पाटिल स्टेडियम

मैच नंबर- 12
मैच टीम- CSK vs MI
तारीख- 11 May
समय- 7:30 बजे से
स्थान- वानखेड़े स्टेडियम

मैच नंबर- 13
मैच टीम- CSK vs GC
तारीख- 15 May
समय- 3:30 बजे से
स्थान- वानखेड़े स्टेडियम

मैच नंबर- 14
मैच टीम- CSK vs RR
तारीख- 20 May
समय- 7:30 बजे से
स्थान- ब्रेबोर्न स्टेडियम

Chennai Super Kings Players List 2022 – चेन्नई सुपरकिंग्स स्क्वॉड

Tata IPL 2022: सीएसके ने इन चार खिलाड़ियों को किया रीटेन
रवींद्र जडेजा (16 करोड़)
एमएस धोनी (12 करोड़)
ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़)
मोईन अली (8 करोड़)

Tata IPL 2022: चेन्नई के पास हैं 8 बल्लेबाज/विकेटकीपर
1- ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़)
2- रॉबिन उथप्पा (2 करोड़)
3- अंबति रायडू (6.75 करोड़) (W)
4- डेवोन कॉनवे (1 करोड़) (W)
5- सुभ्रांशु सेनापति (20 लाख)
6- श्रीहरि निशांत (20 लाख)
7- एन जगदीशन (20 लाख) (W)
8- एमएस धोनी (12 करोड़) (W)

Tata IPL 2022: सीएसके के पास ऑलराउंडर की भरमार
9- रवींद्र जडेजा (16 करोड़)
10- मोईन अली (8 करोड़)
11- ड्वेन ब्रावो (4.40 करोड़)
12- शिवम दुबे (4 करोड़)
13- मिचेल सेंटनर (1.9 करोड़)
14- राजवर्धन हेंगरगेकर (1.50 करोड़)
15- ड्वेन प्रिटोरियस (0.50 करोड़)
16- भगत वर्मा (20 लाख)

Tata IPL 2022: सीएसके के गेंदबाज
17- क्रिस जॉर्डन (3.60 करोड़)
18- मथीशा पथिराना (20 लाख)
19- केएम आसिफ (20 लाख)
20- तुषार देशपांडे (20 लाख)
21- महीश तीक्ष्णा (70 लाख)
22- सिमरजीत सिंह (20 लाख)
23- मुकेश चौधरी (20 लाख)
24- प्रशांत सोलंकी (1.20 करोड़)

Tata IPL 2022: Chennai Super Kings Coaching Staff, टीम का कोचिंग स्टाफ

  • कप्तान – रविंद्र जडेजा
  • मुख्य कोच – स्टीफन फ्लेमिंग
  • बल्लेबाजी कोच – माइकल हसी
  • गेंदबाजी कोच-  लक्ष्मीपति बालाजी
  • फील्डिंग कोच – राजीव कुमार

Tata IPL 2022: आईपीएल में चेन्नई का प्रदर्शन
IPL 2022, Chennai Super Kings, CSK, CSK bowlers, CSK batsmen: 2008 से लेकर 2021 तक चेन्नई ने आईपीएल के 12 सीजन खेले हैं। 2016 और 2017 में यह टीम आईपीएल का हिस्सा नहीं थी। 12 सीजन में सीएसके ने 4 बार खिताब अपने नाम किया है। चेन्नई 2010, 2011, 2018 और 2021 में खिताब जीत चुकी है। साथ ही 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019 में फाइनल में पहुंची है। चेन्नई आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम है। टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है मुंबई इंडियंस, जिसने 5 बार खिताब अपने नाम किया है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick