IND vs Sri Lanka Series 2022: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का आगाज 24 फरवरी से होने जा रहा है। पहला टी20 मैच लखनऊ में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान (Dharamsala International Cricket Stadium) पर 26 और 27 फरवरी को दो अन्य मैच खेलेगी। इसके मद्देनजर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) ने राज्य सरकार और बीसीसीआई (BCCI) को पत्र लिखकर मैदान पर 50 प्रतिशत दर्शकों के साथ मैच के आयोजन की अनुमति मांगी है। इससे पहले कोविड महामारी के कारण बिना दर्शकों के मैच आयोजित करने का निर्णय लिया गया था। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in
IND vs Sri Lanka: पर्यटन को बढ़ावा देना चाहते हैं HPCA अध्यक्ष अरुण कुमार धूमल
एचपीसीए अध्यक्ष अरुण कुमार धूमल (Arun Kumar Dhumal) ने कहा कि चूंकि हिमाचल और देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है, इसलिए हमने राज्य सरकार और बीसीसीआई से 50 प्रतिशत दर्शकों के साथ मैच आयोजित करने की अनुमति देने का अनुरोध किया है। अगर सरकार हमें अनुमति देती है तो वह धर्मशाला और पूरे कांगड़ा क्षेत्र में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देगी। धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में लगभग 25,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है।
12,000 दर्शक देख पाएंगे मैच, रविवार को बैठक में तैयारियों पर होगी चर्चा
भारत और श्रीलंका के बीच धर्मशाला में होने वाले दोनों टी20 मैच अगले वीकेंड पर होने हैं। यदि सरकार से मंजूरी मिलती है तो लगभग 12,000 दर्शकों को स्टेडियम के अंदर आने की अनुमति होगी। हालांकि मैचों के आयोजन में एक सप्ताह से भी कम समय बचा है। ऐसे में एचपीसीए और जिला प्रशासन को स्टेडियम के अंदर दर्शकों को प्रवेश दिए जाने के मामले में पुख्ता व्यवस्था करनी होगी। कांगड़ा के डीसी निपुण जिंदल ने कहा कि 50 प्रतिशत दर्शकों की क्षमता के साथ मैच के आयोजन के तौर-तरीकों पर काम करने के लिए रविवार को एक बैठक होनी है।