Kabaddi
PKL Auction 2023 Highlights: पवन सहरावत बने पीकेएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, तेलुगू टाइटंस ने 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा

PKL Auction 2023 Highlights: पवन सहरावत बने पीकेएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, तेलुगू टाइटंस ने 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा

PKL Auction 2023 Highlights: प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन के लिए दो दिन नीलामी चलेगी। 12 टीमें 500 से अधिक खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी।

PKL Auction 2023 Highlights: पहले दिन ईरान के मोहम्मदरेजा के बाद अब पवन सहराव पीकेएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें तेलुगू टाइटंस ने 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा है। इससे कुछ घंटे पहले ईरान के ऑलराउंडर माेहम्मदरेजा शदलूई च्यानेह को पुनेरी पलटन ने 2.35 करोड़ रुपये में खरीदा था।

वहीं, मनिंदर सिंह पीकेएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। एफबीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हुए उन्हें बंगाल ने 2 करोड़ 12 लाख रुपये में वापिस अपनी टीम में शामिल किया।

नीलामी में खेलो इंडिया यूनवर्सिटी गेम्स 2023 की 2 फाइनलिस्ट टीमों के 24 खिलाड़ियों समेत 500 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। नीलामी से पहले पीकेएल सीजन 10 के लिए कुल 84 खिलाड़ियों काे रीटेन किया गया था।

PKL सीजन-10 की नीलामी में अब तक सबसे महंगे बिके खिलाड़ी

2.60 करोड़ रुपयेः पवन सहरावत (तेलुगू टाइटंस)

2.35 करोड़ रुपयेः मोहम्मदरेज़ा शादलूई (पुनेरी पल्टन)

2.12 करोड़ रुपयेः मनिंदर सिंह (बंगाल वॉरियर्स)

1.60 करोड़ः फजल अतरचली (गुजरात जायंट्स)

PKL 2023 नीलामी के लिए हर कैटगरी का बेस प्राइस

कैटेगरी-ए बेस प्राइस: 30 लाख रुपये, कैटेगरी-बी बेस प्राइस: 20 लाख रुपये, कैटेगरी-सी बेस प्राइस: 13 लाख रुपये, कैटेगरी-डी बेस प्राइस: 9 लाख रुपये

किस टीम के पास कितने खिलाड़ी

यूपी योद्धा: 10, यू मुंबा: 13, तेलुगु टाइटंस: 9, तमिल थलाइवाज: 14, पुनेरी पलटन: 13, पटना पाइरेट्स: 10, जयपुर पिंक पैंथर्स: 12, हरियाणा स्टीलर्स: 12, गुजरात जायंट्स: 6, दबंग दिल्ली केसी: 9, बेंगलुरु बुल्स: 9, बंगाल वॉरियर्स: 8।

Editors pick