Kabaddi
GUJ vs HAR Dream11: पीकेएल के एलिमिनेटर में इन खिलाड़ियों को चुन बनाए मजबूत ड्रीम11

GUJ vs HAR Dream11: पीकेएल के एलिमिनेटर में इन खिलाड़ियों को चुन बनाए मजबूत ड्रीम11

प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 में दूसरा एलिमिनेटर मुकाबला गुजरात जायंट्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच आज रात 9 बजे से शुरू होगा।

Gujrat Giants vs Haryana Steelers Dream11: पीकेएल 10 का दूसरा एलिमिनेटर मुकाबला सोमवार यानी 26 फरवरी को गुजरात जायंट्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला जाएगा। हैदराबाद के गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में होना वाला मैच रात 9 बजे से शुरू होगा।

गुजरात की टीम ने ग्रुप स्टेज के आखिर में जोरदार प्रदर्शन दिखाया, जिसके चलते वह अंक तालिका में चौथे नंबर पर हैं। प्रतीक दहिया से लेकर सोनू जगलान और राकेश एचएस ने कमाल का प्रदर्शन अभी तक दिखाया है। टीम का बचाव भी काफी अच्छा रहा है।

उधर, हरियाणा स्टीलर्स तालिका में पांचवें स्थान पर रहे। मनप्रीत सिंह की टीम टूर्नामेंट में प्रभावी रही है, हालांकि, उन्हें प्लेऑफ मुकाबलों में कुछ लगातार हार का सामना भी करना पड़ा।

मैच डिटेल्स

  • मैचः गुजरात जायंट्स vs हरियाणा स्टीलर्स
  • तारीख और समय: 26 फरवरी, 2024, रात 9 बजे।
  • वेन्यूः गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम, हैदराबाद।
  • लाइव स्ट्रीमिंगः डिजनी प्लस हॉटस्टार

GUJ vs HAR: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 7

गुजरात जायंट्सः फजल अत्राचली (कप्तान), दीपक सिंह, प्रतीक दहिया, सोमबीर, राकेश एचएस, मोहम्मद नबीबख्श, बालाजी डी।

हरियाणा स्टीलर्सः जयदीप दहिया (कप्तान), मोहित नंदल, सिद्धार्थ देसाई, विनय, शिवम पटारे/आशीष, राहुल सेठपाल, मोहित खलेर।

यह भी देखेंः IND vs ENG: ‘मैंने कहा स्पिनर को खेलने के लिए..’ गिल ने पिच पर जुरैल को दी थी सलाह

यह भी देखेंः IND vs ENG: ‘ज्यादा टर्न नहीं था इसीलिए…’ गिल ने क्रीज पर चल रही मानसिकता का किया खुलासा

GUJ vs HAR: मुकाबले के लिए संभावित ड्रीम11

  • डिफेंडर्सः फजल अत्रचली, राहुल सेठपाल, जयदीप दहिया।
  • ऑलराउंडर्सः मोहित नंदल (कप्तान), मोहम्मद नबीबख्श
  • रेडर्सः सिद्धार्थ देसाई, प्रतीक दहिया (उप कप्तान)।

Editors pick