Kabaddi
HAR vs GUJ: हरियाणा स्टीलर्स ने 42-25 से जीता मैच, पहली बार लिया सेमीफाइनल का टिकट

HAR vs GUJ: हरियाणा स्टीलर्स ने 42-25 से जीता मैच, पहली बार लिया सेमीफाइनल का टिकट

हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 के एलिमिनेटर मैच में गुजरात जायंट्स को 42-25 के बड़े अंतर से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

HAR vs GUJ: प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 के दूसरे एलिमिनेटर मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने गुजरात जायंट्स को 42-25 के अंतर से एक तरफा हरा दिया है। हरियाणा ने पीकेएल के इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है। 28 फरवरी को अब वे सेमीफाइनल में जयपुर पिंक पैंथर्स का सामना करेंगे।

जीएमसी बालायोगी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में हुए मुकाबले में हरियाणा के विनय ने 12, मोहित नांदल ने सात और शिवम पटारे ने आठ अंक लिए। गुजरात के लिए परतीक दहिया ने पांच और राकेश ने पांच अंक लिए।

दोनों टीमों के बीच पहले पांच मिनट के खेल में मुकाबला काफी कड़ा रहा, 9वें मिनट ने हरियाणा ने स्कोर को 12-6 का कर दिया। गुजरात ने इसके बाद लगातार अंक लेते हुए मैच के 13वें मिनट में हरियाणा को ऑल आउट कर दिया और 15-14 की बढ़त कायम कर ली। 16वें मिनट तक दोनों टीमें 16-16 की बराबरी पर थी। इसी बीच, हरियाणा स्टीलर्स ने डिफेंस में अंक लेते हुए एक बार फिर से मैच में अपनी लीड कायम कर ली।

अगले ही मिनट में ही विनय ने एक और अंक लेकर हरियाणा को 19-16 से आगे कर दिया। यहां से हरियाणा स्टीलर्स की लीड मजबूत होती गई और विनय के डू ऑर डाई में एक अंक के सहारे पहले हाफ की समाप्ति तक 21-16 की लीड कायम कर ली।

22वें मिनट तक स्टीलर्स ने 10 प्वॉइंट की लीड हासिल की। 29वें मिनट में विनय ने तीन प्वॉइंट की सुपर रेड के साथ अपना सुपर-10 भी पूरा किया। हरियाणा ने फिर इसी के साथ गुजरात को ऑल आउट करके 30वें मिनट तक स्कोर को 36-19 तक पहुंचा दिया। अंत तक 42-25 से गुजरात को हराकर पहली बार सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली।

Editors pick