Kabaddi
Asian Kabaddi Chmapionship 2023 में भारत की दो जीत के साथ धमाकेदार शुरुआत

Asian Kabaddi Chmapionship 2023 में भारत की दो जीत के साथ धमाकेदार शुरुआत

Asian Kabaddi Chmapionship 2023
भारत ने दिन की शुरुआत साउथ कोरिया (IND vs SK) के खिलाफ की और पहले मैच में उसे 76-13 से हराकर खिताब की रक्षा की विजयी शुरुआत की।

भारतीय कबड्डी टीम (Indian Kabaddi Team) ने टूर्नामेंट के पहले दिन दोनों मैच जीतकर एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप (Asian Kabaddi Championship 2023) में शानदार शुरुआत की है। भारत ने दिन की शुरुआत साउथ कोरिया (IND vs SK) के खिलाफ की और पहले मैच में उसे 76-13 से हराकर खिताब की रक्षा की विजयी शुरुआत की। दूसरे मैच में भारत को चीनी ताइपे से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा लेकिन अंत में भारत 53-19 से जीत (Asian Kabaddi Championship Results) गया।

पहला मैच

सात खिताबों के साथ महाद्वीपीय चैंपियनशिप में सबसे सफल टीम भारत ने अपने अभियान की शुरुआत धाकड़ अंदाज में की है। टीम इंडिया ने कोरिया के खिलाफ मैच में पहले हाफ में लगातार नौ अंक जुटाकर दक्षिण कोरिया को पीछे धकेल दिया। कोरिया के खिलाफ पहले हाफ में भारत ने 40 अंक जुटाए, जबकि कोरिया सिर्फ 4 अंक ही अर्जित कर पाया। असलम इनामदार की शानदार डिफेंडिंग ने कोरिया के रेडर्स को पास्ट कर दिया।

दूसरे हाफ में, दक्षिण कोरिया ने थोड़ी देर के लिए वापसी की, लेकिन मोहित ने अपनी तेज रेडिंग के चलते, भारत को 50 अंक के करीब पहुंचा दिया। भारत ने अंत में 63 अंकों की भारी बढ़त ले ली, जबकि कोरिया दूसरे हाफ में केवल नौ अंक ही बना सका।

दूसरा मैच

दूसरे मैच में भारत ने चीनी ताइपे को 53-19 से हराया। ताइपे की टीम मार्च 2023 में बंगबंधु कप में दूसरे स्थान पर रही थी। पहले हॉफ में भारतीय टीम ने चीनी ताइपे के खिलाफ 21-12 से बढ़त बनाई थी। पवन सहरावत ने पहली ही रेड में भारत का खाता खोला। हालांकि, चीनी ताइपे ने बोनस अंक अर्जित कर खाता खोला। चीनी ताइपे ने भारत को कड़ी टक्कर देने का पूरा प्रयास किया। जब उनपर आल-आउट होने का खतरा मंडरा रहा था तब उन्होंने नवीन को सुपर टैकल कर वापसी की। हालांकि 12वें मिंट में पवन ने विपक्षी टीम को आल आउट किया। 18वें मिनट में नवीन को चोटिल होकर बाहर जाना पड़ा। नवीन अच्छी लय में नजर आ रहे थे, उन्होंने 4 रेडिंग पॉइंट भी अर्जित किए थे।

दूसरे हॉफ में भी भारतीय टीम ने अपना दबदबा कायम रखा और तीन बार चीनी ताइपे की टीम को आल-आउट किया। भारत ने 26वें, 32 वें और और 39वें मिंट में चीनी ताइपे को लोना दिया। इस मुकाबले में कप्तान पवन सहरावत और सचिन तंवर ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं डिफेंस का भी भारत की इतनी बड़ी जीत में अहम योगदान रहा।

भारत का अगला मैच कब?

भारत का अगला मुकाबला 28 जून को जापान से होगा। एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप सात साल के अंतराल के बाद आयोजित की जा रही है और भारत 2017 में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीतने के बाद गत चैंपियन के रूप में टूर्नामेंट में उतर रहा है।

इस टूर्नामेंट में छह देश शिरकत कर रहे हैं: भारत, ईरान, दक्षिण कोरिया, जापान, चीनी ताइपे और हांगकांग। चैंपियनशिप सिंगल-लेग राउंड-रॉबिन फ़ॉर्मेट में खेली जाएगी, जिसमें शीर्ष दो टीमें 30 जुलाई को फ़ाइनल में एक-दूसरे से भिड़ेगी।

Editors pick