Football
पहलवानों के समर्थन में आए 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के खिलाड़ी

पहलवानों के समर्थन में आए 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के खिलाड़ी

पहलवानों के समर्थन में आए 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के खिलाड़ी
लंबे समय से आंदोलन कर रहे पहलवानों को 1983 की वर्ल्ड कप विजेता टीम के खिलाड़ियों का समर्थन मिला...

लंबे समय से देश के पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिका (Sakshi Malik), विनेश फोगाट भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर यौन शोषण के आरोपों को लेकर गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। जिसके लिए पहलावन धरना प्रदर्शन (Wrestler Protest) भी कर रहे हैं। इस बीच 1983 वर्ल्ड कप (1983 World Cup Team) जीतने वाली टीम रेसलर के समर्थन में आए हैं।

दरअसल, भारत को क्रिकेट में पहला वर्ल्ड कप जिताने वाली टीम अब पहलवानों के समर्थन में उतर आई है। 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम जिसमें कपिल देव, सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल थे। चैंपियन टीम का साथ मिलना पहलवानों के प्रदर्शन को और मजबूती देगा।

1983 WC विजेता टीम का पहलवानों को समर्थन

वहीं 1983 वर्ल्ड कप की विजेता टीम की तरफ से एक बयान जारी किया गया। जिसमें लिखा था, ”हम अपने चैंपियन पहलवानों के साथ बदतमीजी से आहात और परेशान हैं। हमें सबसे ज्यादा चिंता इस बात की भी है कि वे अपनी मेहनत की कमाई को गंगा नदी में बहाने की सोच रहे हैं। उन पदकों में कई सालों की मेहनत, बलिदान, दृढ़ संकल्प और धैर्य शामिल है। उनके पदक ना सिर्फ उनके अपने हैं बल्कि देश के गौरव और खुशी की विषय है। हम उनसे आग्रह करते हैं कि वे इस मामले में जल्दबाजी में कोई फैसला न ले और साथ ही उम्मीद करते हैं कि उनकी शिकायतों को सुना जाएगा और उनका जल्द से जल्द समाधान हो। देश के कानून को कायम रहने दें।”

बता दें कि, 28 मई को पहलावनों ने नए संसद भवन की तरफ कूच करना चाहा लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, पुलिस द्वारा बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। इसके साथ ही पहलवानों के जंतर-मंतर पर भी धरना प्रदर्शन बंद करा दिया था और उनके टेंट भी हटा दिए गए थे। वहीं 30 मई को पहलवान हरिद्वार पहुंचे जहां उन्होंने मेडल गंगा में बहाने थे। इस दौरान उन्होंने किसान नेता नरेश टिकैत की अपील पर अपना ये फैसला बदल दिया और दिल्ली वापस आ गए।

Editors pick