Football
Messi in Inter Miami: 90 लाख तक पहुंची मैच की टिकेट, मेसी मैजिक परवान पर

Messi in Inter Miami: 90 लाख तक पहुंची मैच की टिकेट, मेसी मैजिक परवान पर

मेजर लीग सॉकर (Major league Soccer) में मेसी (Lionel Messi) का जादू अभी से परवान चढ़ने लगा है। इंटर मियामी (Inter Miami) के साथ होने वाले उनके डेब्यू मैच की टिकटे आसमान छू रही हैं। अर्जेंटीना (Argentina) के इस स्टार प्लेयर को देखने के लिए लोगा काफी उत्सुक हैं, जिसके लिए वह कोई भी कीमत […]

मेजर लीग सॉकर (Major league Soccer) में मेसी (Lionel Messi) का जादू अभी से परवान चढ़ने लगा है। इंटर मियामी (Inter Miami) के साथ होने वाले उनके डेब्यू मैच की टिकटे आसमान छू रही हैं। अर्जेंटीना (Argentina) के इस स्टार प्लेयर को देखने के लिए लोगा काफी उत्सुक हैं, जिसके लिए वह कोई भी कीमत चुकाने के लिए तैयार हैं। अपने पिछले क्लब से अलग होने के बाद हाल ही में फुटबॉल क्लब के साथ मेसी ने करार किया था। जिसके बाद से ही उनके एमएलएस (MLS) में डेब्यू (Lionel Messi’s debut match) का सभी को इंतजार था।

सात बार के बेलॉन डीओर विजेता खिलाड़ी की दीवानगी जग जाहिर है। यही वजह है कि इंटर मियामी क्लब के साथ जुड़ने के बाद उनके पहले मैच की टिकट की कीमतें 90 लाख रुपए तक पहुंच गई हैं। लीजेंड की एक झलक देखने के लिए लोग इस कदर बेताब हैं कि वह इन कीमतों में भी टिकट खरीदने के लिए तैयार हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि मेजर लीग सॉकर की टिकटे इतने ऊंचे रेट तक पहुंची हैं। हालांकि, रिपोर्ट के अनुसार टिकटें इससे सस्ते दामों में भी मौजूद हैं। भारतीय करेंसी के अनुसार मुकाबले की टिकटें 40 हजार रुपए में भी खरीदी जा सकती हैं।

Inter Miami में Lionel Messi के होने वाले डेब्यू मैच की टिकटों के दाम आसमान छू रहे हैं। Argentina के प्लेयर को देखने के लिए फैंस उत्सुक हैं।

अपने पिछले क्ल्ब पेरिस सेंट जर्मन (PSG) से मेसी का करार खत्म होने के बाद उनके फैंस यह जानने के लिए काफी उत्सुक थे कि वह अब किस क्लब के साथ जुड़ेंगे। इसके बाद ही मेसी ने इंटर मियामी के साथ ढाई साल का करार किया। इस करार के तहत अमेरिकन क्लब उनहें 50 से 60 मिलियम अमेरिकन डॉलर देगा। इस पूरे करार में पार्ट ओनरशिप और स्ट्रीमिंग के रिवेन्यू का कुछ हिस्सा भी शामिल हैं।

लीयोनल मेसी ने अर्जेंटीना को फीफा विश्व कप 2022 का खिताब जिताया था। वही, साल 2026 में होने वाला विश्व कप अरमेरिका, मैक्सिको और कनाडा की मेजबानी होगा। ऐसे में नॉर्थ अमेरिका में मेसी का पहुंच जाना, खेल की लोकप्रियता को और बढ़ावा मिलने के लिए बेहतर माना जा रहा है।

Editors pick