Football
Durand Cup Final: मोहन बागान ने ईस्ट बंगाल को दी 1-0 से मात, जीता 17वां खिताब

Durand Cup Final: मोहन बागान ने ईस्ट बंगाल को दी 1-0 से मात, जीता 17वां खिताब

Durand Cup Final: मोहन बागान ने ईस्ट बंगाल को दी 1-0 से मात, जीता 17वां खिताब
साल्ट लेक स्टेडियम में रविवार को डूरंड कप फाइनल (Durand Cup Final 2023) में मोहन बागान सुपर जाइंट ने ईस्ट बंगाल (Mohun Bagan vs East Bengal) को हराकर रिकॉर्ड तोड़ 17वां खिताब जीता। मोहन बागान के लिए मुकाबले में इकलौता गोल दिमित्री पेट्रेटोस ने किया। उन्होंने 71वें मिनट में गेंद को गोलपोस्ट में डाला। मोहन […]

साल्ट लेक स्टेडियम में रविवार को डूरंड कप फाइनल (Durand Cup Final 2023) में मोहन बागान सुपर जाइंट ने ईस्ट बंगाल (Mohun Bagan vs East Bengal) को हराकर रिकॉर्ड तोड़ 17वां खिताब जीता। मोहन बागान के लिए मुकाबले में इकलौता गोल दिमित्री पेट्रेटोस ने किया। उन्होंने 71वें मिनट में गेंद को गोलपोस्ट में डाला। मोहन बागान की टीम ने करीब आधे घंटे तक 10 खिलाड़ियों से खेलते हुए खिताब को अपने नाम किया।

यह भी पढ़ें: ‘अगर भारत बॉलिंग कर रहा होता और पाक का स्कोर 66/4 होता…’, इरफान पठान ने बताया कहां हुई कैप्टन बाबर आजम से गलती

मोहन बागान ने 17वीं बार इस ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया है, इस दौरान मोहन ने टूर्नामेंट में ईस्ट बंगाल के ही रिकॉर्ड को तोड़ा है। ईस्ट बंगाल की टीम 16 बार चैंपियन रही है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने सात और जेसीटी एफसी ने पांच बार खिताब अपने नाम किया है। ईस्ट बंगाल की टीम के पास 2004 के बाद पहली बार चैंपियन बनने का मौका था, लेकिन उसे निराशा हाथ लगी। दूसरी ओर, मोहन बागान की टीम साल 2000 के बाद पहली बार खिताब जीतने में कामयाब हुई है।

दोनों टीमें साल 2004 डूरंड कप फाइनल में भी एक दूसरे के खिलाफ खेली थीं, जहां ईस्ट बंगाल ने 2-1 से जीत दर्ज कर ट्रॉफी जीती थी। मोहन बागान ने उस हार का बदला अब ले लिया है। वह इस साल इंडियन सुपर लीग में भी चैंपियन बनी थी। दूसरी ओर, ईस्ट बंगाल ने इस साल टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल से पहले उसने पांच मैच खेले थे और चार में जीते थे। एक मैच ड्रॉ रहा था।

उसने लीग राउंड में मोहन बागान को हराया था, लेकिन टीम फाइनल में उस प्रदर्शन को दोहरा नहीं सकी। उसे टूर्नामेंट के इस संस्करण में पहली हार फाइनल में मिली।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick