Football
Cristiano Ronaldo Al Nassr: रोनाल्डो को नए क्लब में मिलेंगे 5 हजार करोड़, 3 साल की हुई डील

Cristiano Ronaldo Al Nassr: रोनाल्डो को नए क्लब में मिलेंगे 5 हजार करोड़, 3 साल की हुई डील

Cristiano Ronaldo Al Nassr: 5 हजार करोड़ रुपये में रोनाल्डो ने ज्वाइन किया नया क्लब, Al Nassr ने दी आधिकारिक जानकारी
Cristiano Ronaldo Al Nassr: पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मेनचेस्टर यूनाइटेड छोड़कर सऊदी अरब के क्लब (Al Nassr Football Club) को ज्वाइन कर लिया है। इसकी खबर पहले से थी लेकिन अब क्लब ने आधिकारिक जानकारी देते हुए इसकी पुष्टि कर दी है। यहां हम आपको बताएंगे रोनाल्डो की डील कब तक (How […]

Cristiano Ronaldo Al Nassr: पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मेनचेस्टर यूनाइटेड छोड़कर सऊदी अरब के क्लब (Al Nassr Football Club) को ज्वाइन कर लिया है। इसकी खबर पहले से थी लेकिन अब क्लब ने आधिकारिक जानकारी देते हुए इसकी पुष्टि कर दी है। यहां हम आपको बताएंगे रोनाल्डो की डील कब तक (How much are Al Nassr paying Ronaldo) के लिए हुई है और भारतीय करेंसी में रोनाल्डो को एक साल का कितना रुपया (Ronaldo income In Indian rupees Yearly) मिलेगा।

Al Nassr ने आधिकारिक जानकारी देते हुए पोस्ट किया- यह एक ऐसी डील है, जो ना सिर्फ हमारे क्लब बल्कि हमारे देश, आने वाली पीढ़ियों, लड़के और लड़कियों को खुद को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए प्रेरित करेगा. रोनाल्डो आपके नए घर में आपका स्वागत है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by نادي النصر السعودي (@alnassr_fc)

Cristiano Ronaldo Al Nassr, How much are Al Nassr paying Ronaldo: कितने में साइन हुई डील

रिपोर्ट के अनुसार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने नए क्लब के साथ 2025 तक के लिए डील की है. रोनाल्डो को एक साल के 200 मिलियन यूरो में साइन किया है. भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत निकालें तो एक साल का रोनाल्डो को 17 अरब रूपये (17750713224) से अधिक मिलेंगे. यानी 1700 करोड़ (Cristiano Ronaldo Income Yearly) रूपये, जो दुनिया में किसी भी खिलाड़ी की सर्वश्रेष्ठ इनकम होगी.

Ronaldo income In Indian rupees: 3 साल की हुई डील

रोनाल्डो और क्लब के बीच 3 साल की डील हुई है, यानी 2025 तक रोनाल्डो सऊदी अरब के इस क्लब से खेलेंगे। 3 सालों की इनकम की बात करें तो रोनाल्डो यहां से 5 हजार करोड़ रूपये से अधिक लेंगे। जैसा आप जानते हो कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने जुवेंटस को छोड़कर अपने पूर्व क्लब मेनचेस्टर यूनाइटेड का दामन थामा था, लेकिन कुछ समय पहले रोनाल्डो ने विवादों के बाद इस क्लब का साथ छोड़ दिया था।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick