Football
Pele Death: दिग्गज फुटबॉलर पेले के निधन से शोक में डूबा खेल जगत, फुटबॉल से लेकर क्रिकेट तक के खिलाड़ियों ने दी श्रद्धांजलि- Check Out

Pele Death: दिग्गज फुटबॉलर पेले के निधन से शोक में डूबा खेल जगत, फुटबॉल से लेकर क्रिकेट तक के खिलाड़ियों ने दी श्रद्धांजलि- Check Out

Pele Death: दिग्गज फुटबॉलर पेले के निधन से शोक में डूबा खेल जगत, फुटबॉल से लेकर क्रिकेट तक के खिलाड़ियों ने दी श्रद्धांजलि- Check Out
Pele Death: ब्राजिल (Brazil) के महान फुटबॉलर पेले (Pele) का 82 साल की उम्र में निधन हो गया। इसकी जानकारी उनकी बेटी ने इंस्टाग्राम के माध्यम से दी। पेले को ब्राजिल ही नहीं बल्कि दुनिया के महान फुटबॉलर में से एक गिना जाता है। वे पिछले कुछ समय से कोलन कैंसर (Colon Cancer) के कारण […]

Pele Death: ब्राजिल (Brazil) के महान फुटबॉलर पेले (Pele) का 82 साल की उम्र में निधन हो गया। इसकी जानकारी उनकी बेटी ने इंस्टाग्राम के माध्यम से दी। पेले को ब्राजिल ही नहीं बल्कि दुनिया के महान फुटबॉलर में से एक गिना जाता है। वे पिछले कुछ समय से कोलन कैंसर (Colon Cancer) के कारण अस्पताल में भर्ती थे। वहीं उनके निधन से पूरा खेल जगत शोक में डूबा है, फुटबॉलर लियोनेस मेसी (Lionel Messi) से लेकर पूर्व क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) तक ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। खेल से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए insidesport.in पर क्लिक करें।

दरअसल पूर्व फुटबॉलर की कीमोथेरेपी चल रही थई बावजूद कैंसर से नहीं लड़ पाए। कोलन से उनकी मृत्यु हो गई। अस्पताल में भर्ती होने के बाद पता चला कि उन्हें श्वसन संक्रमण है। पेले पिछले साल सितंबर से ही नियमित रूप सेअस्पताल में इलाज करवा रहे थे।

Pele Death: फुटबॉल के जादूगर का 82 साल की उम्र में निधन, कैंसर के कारण कई दिनों से अस्पताल में थे भर्ती- Check Out
Pele Death: फुटबॉल के जादूगर का 82 साल की उम्र में निधन

इस लिस्ट में ब्राजील और पेरिस सेंट जर्मेन के सुपरस्टार नेमार ने अपने देश के दिग्गज खेल आइकन को श्रद्धांजलि देते हुए लिखे, पेले से पहले 10 सिर्फ एक संख्या थी लेकिन वो सुंदर वाक्य अधूरा है। मैं कहूंगा कि पेले पहले फुटबॉल सिर्फ एक खेल था जिसे उन्होंने एक कला में बदल दिया। मनोरंजन से भर दिया… फुटबॉल और ब्राजील को नाम मिला और इसके लिए किंग (पेले) को धन्यवाद। लेकिन उनका जादू जिंदा रहेगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NJ 🇧🇷 (@neymarjr)

अर्जेंटीना के वर्ल्डकप विजेता लियोनेल मेसी ने अपने पोस्ट में पेले को अलविदा कहा। इस दौरान उन्होंने अपने दोनों की तस्वीर शेयर करते हुए एक तस्वीर भी शेयर की।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Leo Messi (@leomessi)

वहीं क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने भी पेले के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Cristiano Ronaldo (@cristiano)

वहीं क्रिकेट के खिलाड़ियों ने भी पेले को श्रद्धांजलि देते हुए शोक व्यक्त किया।

पेले के नाम कई अनोखे रिकॉर्ड

पेले के नाम कई अनोखे रिकॉर्ड भी हैं जो उन्होंने अपने करियर के दौरान बनाए थे। पेले ने अपने करियर में 1279 गोल दागे तो वहीं 3 फीफा वर्ल्डकप भी अपने देश के लिए जीते। इसके अलावा पेले ने 6 ब्राजीलियाई लीग खिताब अपने नाम करने का कारनामा भी किया। दो बार कोपा लिबर्टाडोरेस खिताब जीता। फुटबॉल जगत के बेताज बादशाह दुनिया के बेस्ट फुटबॉलर खिलाड़ियों में गिने जाने वाले पेले ने अपने करियर के 1366 मैचों में कुल 1281 गोल दागे। उनका गोल औसत 0.94 प्रति मैच था जिसे फुटबॉल जगत में बेहतरीन माना जाता है। साथ ही बता दें कि, वो दुनिया के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने तीन बार वर्ल्डकप जीता।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick