Football
FIFA World Cup Final Highlights: अर्जेंटीना बना वर्ल्ड चैम्पियन, फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर रच दिया इतिहास: Check Argentina vs France Highlights

FIFA World Cup Final Highlights: अर्जेंटीना बना वर्ल्ड चैम्पियन, फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर रच दिया इतिहास: Check Argentina vs France Highlights

FIFA World Cup Final Live: Argentina vs France Highlights- वर्ल्ड कप इतिहास में अर्जेंटीना टीम ने लियोनल मेसी (Lionel Messi) अपना तीसरा खिताब जीत लिया है। अर्जेंटीना टीम ने इससे पहले 1978 और 1986 खिताब जीता था। फ्रांस का लगातार दूसरी बार विश्व कप जीतने का सपना टूट गया है। 2-2 से बराबरी पर रहने […]

FIFA World Cup Final Live: Argentina vs France Highlights- वर्ल्ड कप इतिहास में अर्जेंटीना टीम ने लियोनल मेसी (Lionel Messi) अपना तीसरा खिताब जीत लिया है। अर्जेंटीना टीम ने इससे पहले 1978 और 1986 खिताब जीता था। फ्रांस का लगातार दूसरी बार विश्व कप जीतने का सपना टूट गया है। 2-2 से बराबरी पर रहने के बाद मैच एक्स्ट्रा टाइम में गया था। वहां भी मेसी और एम्बाप्पे ने 1-1 गोल दागा, जिसके बाद मैच 3-3 से बराबरी पर रहा था। इसके बाद फाइनल मैच का नतीजा पेनल्टी शूटआउट में निकला, जिसमें अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से मात दी। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

पेनल्टी शूटआउट स्कोर

फ्रांस ने पहला गोल दागा
अर्जेंटीना ने भी अपना पहला गोल दागा

फ्रांस अपना दूसरा गोल चूका
अर्जेंटीना ने अपना दूसरा गोल दागा

फ्रांस अपना तीसरा गोल भी चूका
अर्जेंटीना ने तीसरा गोल दागा

फ्रांस की टीम ने चौथा गोल दागा
अर्जेंटीना ने अपना चौथा गोल भी दागा

एम्बाप्पे ने दागा तीसरा गोल, मैच 3-3 से बराबर

118वें मिनट में अर्जेंटीना के मोंटिएल ने फाउल किया, उनके हाथ से बॉल लगी. इस पर फ्रांस को पेनल्टी मिली. इस मौके पर किलियन एम्बाप्पे ने तीसरा गोल दागकर मैच को फिर से 3-3 से बराबर किया

मेसी का दूसरा गोल

108वें मिनट में लियोनेल मेसी ने अपना जादू दिखाया और टीम के लिए तीसरा गोल दागकर अर्जेंटीनाई टीम को 3-2 से बढ़त दिलाई

पेनल्टी शूटआउट में पहुंचा फाइनल

एक्स्ट्रा टाइम में भी फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच ये फाइनल मैच 3-3 से बराबरी पर रहा है. अब रोमांचक मुकाबले का नतीजा पेनल्टी शूटआउट में निकलेगा.

किलियन एम्बाप्पे का गोल

किलियन एम्बाप्पे ने दागा दूसरा गोल

82वें मिनट में एक बार एम्बाप्पे ने अपना दमदार खेल दिखाया और मैच में अपना दूसरा गोल दागते हुए मुकाबला 2-2 से बराबर किया.

फ्रांस का पहला गोल

80वें मिनट में फ्रांस को पेनल्टी मिली, जो स्टार प्लेयर किलियन एम्बाप्पे ने ली और गोलकीपर मार्टिनेज को भेदते हुए फ्रांस के लिए पहला गोल दागा

मेसी का रिकॉर्ड

मेसी ने वर्ल्ड कप इतिहास एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. वह किसी भी एक वर्ल्ड कप सीजन के ग्रुप स्टेज, प्री-क्वार्टर फाइनल, क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल में गोल दागने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

पहला हॉफ

पहले हॉफ की शुरुआत से ही अर्जेंटीना का दबदबा रहा और 45 मिनट के अब तक के खेल में अर्जेंटीना ने दो गोल दागे. 23वें मिनट में मेसी ने पेनाल्टी के माध्यम से गोल दागा जबकि 36वें मिनट में डी मारिया ने गोल दागा. पहले हॉफ में फ्रांस पूरी तरह से बाहर नजर आया उन्होंने एक भी बार गोल करने का प्रयास नहीं किया.

मारिया ने दागा दूसरा गोल

मैच के 36वें मिनट में डि मारिया ने अपना अनुभवी खेल दिखाते हुए मैच का दूसरा गोल दागा इसी के साथ डि मारिया ने अर्जेंटीना को फ्रांस के खिलाफ 2-0 की बढ़त दिलाई. मैकएलिस्टर ने इस गोल को असिस्ट किया था. एलिस्टर के पास पर मारिया ने शानदार गोल किया. उनके शॉट का गोलकीपर लॉरिस के पास कोई जवाब नहीं था.

गोल

मेसी ने इस पेनाल्टी को गोल में बदला और मेसी ने अपना छठा विश्व कप गोल दागा, फ्रांस के गोलकीपर को छकाते हुए मेसी ने दायीं ओर गोल किया

अर्जेंटीना को मिली पेनाल्टी

डेम्बले के फ़ाउल की वजह से अर्जेंटीना को पहली पेनाल्टी मिली,

15 मिनट तक अर्जेंटीना का पलड़ा भारी

पहले 15 मिनट अर्जेंटीना का पलड़ा भारी रहा और उसके खिलाडी गेंद को ज्यादातर अपने पास रखने में कामयाब रहे, लेकिन 13वें मिनट में एमबाप्पे ने भी आक्रमक खेल दिखाया था वह अर्जेंटीना के गोलपोस्ट में पहुंच चुके थे.

मैच शुरू हुआ

फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच फाइनल मुकाबला शुरू हो गया है। फ्रांस ने किकऑफ किया, लियोनेल मेसी और किलियन एम्बाप्पे के बीच खिताब के लिए मैदान में भिडंत जारी है।

कौन होगा इस ट्राफी का असली हकदार?

सबकी निगाहें मेसी पर 

इस फाइनल मुकाबले में सबकी निगाहें अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी पर हैं जो अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे हैं।

लियोनेल मेसी ने रच दिया है इतिहास

लियोनेल मेसी ने इस फाइनल में उतरने के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अब वह वर्ल्ड कप के इतिहास में 26 मैच खेलने वाले पहले प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में जर्मनी के पूर्व दिग्गज लोथर मथाउस को पछाड़ा है, जिन्होंने 25 मैच खेले थे।

टीवी स्टूडियो में शाहरुख़ खान और वेन रूनी

France Playing 11

Argentina Playing 11 

अर्जेंटीना और फ्रांस दोनों आगामी विश्व कप फाइनल में अपना तीसरा खिताब जीतने के लिए उतरेंगे। अर्जेंटीना ने 1978 और 1986 में विश्व कप जीता था, जबकि लेस ब्लूस ने हाल के वर्षों में अपनी सफलताएं पाई हैं, रूस में 2018 में आयोजित अंतिम संस्करण में जीत से पहले 1998 में घर पर खिताब जीता था।

मुकाबले से पहले स्टेडियम के बाहर फैंस का जमावड़ा

Deepika Padukon Fifa Trophy: दीपिका पादुकोण ने फीफा ट्रॉफी ट्रंक की एक फोटो शेयर की। आज फाइनल मुकाबला शुरू होने से पहले वही ट्रॉफी लेकर आएंगी। आपको बता दें कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान रेप्लिका ट्रॉफी रखी गई थी, आज इस वर्ल्डकप में पहली बार ओरिजिनल ट्रॉफी ग्राउंड पर होगी।

France vs Argentina Head to Head

इन दोनों टीमों के बीच खेले गए 12 फुटबॉल मैचों में से छह में जीत हासिल करने के बाद अर्जेंटीना के पास फ्रांस के खिलाफ बेहतर हेड-टू-हेड रिकॉर्ड है। फ़्रांस ने केवल तीन बार जीत हासिल की है।

18 दिसंबर, रविवार

फाइनल: अर्जेंटीना बनाम फ्रांस 

समय- 8:30 बजे शाम

अर्जेंटीना बनाम फ्रांस फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल का लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव प्रसारण कहां उपलब्ध होगा?

अर्जेंटीना बनाम फ्रांस फीफा विश्व कप 2022 का फाइनल जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर मुफ्त में लाइव स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा। Jio Cinema पांच अलग-अलग भाषाओं – अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, मलयालम और बंगाली में लाइव स्ट्रीमिंग प्रदान करता है।

फीफा विश्व कप फाइनल का सीधा प्रसारण भारत में Sports18 और Sports18 HD टीवी चैनलों पर किया जाएगा।

भारत में फ्री में देख सकते हैं फीफा वर्ल्ड कप फाइनल

भारत में प्रशंसक फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल और तीसरे स्थान के प्लेऑफ दोनों को टीवी और ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग पर मुफ्त में देख सकते हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick