Cricket
Shane Warne Passes Away: पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की कमान संभालते हुए शेन वॉर्न ने जिताया आईपीएल का खिताब, फाइनल में चेन्नई को हराया था

Shane Warne Passes Away: पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की कमान संभालते हुए शेन वॉर्न ने जिताया आईपीएल का खिताब, फाइनल में चेन्नई को हराया था

Shane Warne Passes Away: IPL 2008 में Rajasthan Royals की कमान संभालते हुए शेन वॉर्न ने जिताया आईपीएल का खिताब, RR Captain Shane Warne
Shane Warne Passes Away: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज और सर्वकालिक महान लेग स्पिनर शेन वार्न का 52 साल की आयु में हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया है। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) जिसने वार्न की जादुई कप्तानी (RR Captain Shane Warne) में आईपीएल 2008 का पहला सीजन जीता था वह पूरी तरह से सदमें में […]

Shane Warne Passes Away: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज और सर्वकालिक महान लेग स्पिनर शेन वार्न का 52 साल की आयु में हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया है। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) जिसने वार्न की जादुई कप्तानी (RR Captain Shane Warne) में आईपीएल 2008 का पहला सीजन जीता था वह पूरी तरह से सदमें में है। राजस्थान रॉयल्स ने 2008 (IPL 2008) के फाइनल में 4 बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

Shane Warne Passes Away: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) टीम पहले सीजन से लीग का हिस्सा है। शेन वॉर्न आईपीएल विजेता कप्तान (RR Captain Shane Warne) भी रह चुके हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में आईपीएल के पहले सीजन यानी कि 2008 (IPL 2008) में राजस्थान रॉयल्स को विजेता बनाया था। फाइनल में राजस्थान ने चेन्नई सुपरकिंग्स को हराया था। आईपीएल 2008 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले शेन वॉट्सन मैन ऑफ द सीरीज बने थे।

2008 में राजस्थान रॉयल्स की टीम कुछ इस प्रकार थी- शेन वॉर्न (कप्तान), स्वप्निल असनोदकर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद कैफ, कामरान अकमल, आदित्य अगेल, सुमति खत्री, तरुवर कोहली, डैरन लेहमैन, पराग मोर, मोर्ने मॉर्कल, पंकज सिंह, नीरज पटेल, मुनफ पटेल, यूसुफ पठान, महेश रावत, अनूप रेवांदकर, दिनेश सलूंखे, जयदेव शाह, ग्रीम स्मिथ, सोहेल तनवीर, सिद्धार्थ त्रिवेदी, शेन वॉटसन, यूनिस खान, जस्टिन लैंगर और दिमित्री मैस्करेनहॉस शामिल थे।

2008 में चेन्नई के साथ फाइनल खेलते हुए विनिंग रन के लिए राजस्थान रॉयल्स की ओर से शेन वॉर्न और सोहेल तनवीर बल्लेबाजी कर रहे थे। इन दोनों ने मिलकर टीम को चैंपियन बनाया था। जीतने के बाद पूरी टीम ने वॉर्न को कंधों पर उठा लिया था और स्टेडियम का चक्कर लगाया था। वॉर्न ऑस्ट्रेलिया के कप्तान कभी नहीं बन पाए, लेकिन जिस प्रकार उन्होंने राजस्थान टीम की कमान संभाली थी और चैंपियन बनाया, वह इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गया।

Shane Warne Passes Away: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) शेन वॉर्न के निधन से सदमे में है। उन्होंने सोळ मीडिया पर पोस्ट शेयर कर वॉर्न को श्रद्धांजलि अर्पित की।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick