Cricket
RR vs DC: लाइव मैच के दौरान भड़के पोंटिंग और गांगुली, अंपायर पर उठा दी उंगली

RR vs DC: लाइव मैच के दौरान भड़के पोंटिंग और गांगुली, अंपायर पर उठा दी उंगली

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले में डीसी के कोच रिकी पोंटिंग और डायरेक्टर सौरव गांगुली भड़क उठे।

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स मैच के दौरान रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली अचानक भड़क उठे और अंपायर से आरआर के खिलाफ शिकायत करने लगे। दिल्ली कैपिटल्स की टीम उस समय दबाव से गुजर रही थी। दोनों दिग्गजों द्वारा अंपायर से विरोध जताते हुए पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया।

दरअसल, दूसरी पारी के पहले ही ओवर में पोंटिंग और गांगुली डगआउट पर अंपायर के साथ बातचीत करते नजर आए। इस दौरान दोनों दिग्गज राजस्थान रॉयल्स द्वारा रोवन पोवैल को फील्डिंग के लिए मैदान पर उतारने का विरोध दर्ज करते नजर आए। दरअसल, रॉयल्स ने शिमरोन हेटमायर की जगह इंपेक्ट प्लेयर के रूप में पहले ही नांद्रे बर्गर को शामिल कर लिया था। इसके बावजूद पोवेल को फील्डिंग के लिए बुलाए जाने से गांगुली और पोंटिंग नाराज नजर आए।

यह भी देखेंः RR vs DC: ‘संभल कर’, रियान को लेकर सूर्यकुमार यादव ने दूसरी टीमों को किया आगाह

यह भी देखेंः RR vs DC: अकेले लड़े रियान पराग, 84 रनों की पारी में की छक्के चौकों की बरसात

यह भी देखें– KKR से मुजीब की जगह जुड़ेगा अफगानिस्तान का मिस्ट्री स्पिनर, केशव महाराज को मिली नई टीम

हालांकि, पोंटिंग और गांगुली दोनों ही आखिर में गलत साबित रहे। दोनों ने को गलतफहमी हुई कि पॉवेल मैदान पर पांचवें विदेशी खिलाड़ी के रूप में आए हैं, लेकिन हेटमायर को पारी की शुरुआत में ही बर्गर के लिए बाहर कर दिया गया था। इसका मतलब है कि, पॉवेल सहित, मैदान पर सिर्फ 3 विदेशी खिलाड़ी थे। आखिर में अंपायर ने दोनों को समझाते हुए शांत कराया।

Editors pick