Cricket
KKR से मुजीब की जगह जुड़ेगा अफगानिस्तान का मिस्ट्री स्पिनर, केशव महाराज को मिली नई टीम

KKR से मुजीब की जगह जुड़ेगा अफगानिस्तान का मिस्ट्री स्पिनर, केशव महाराज को मिली नई टीम

IPL 2024 के लिए KKR ने मुजीब उर रहमान की जगह मिस्ट्री स्पिनर अल्लाह गजनफर और राजस्थान रॉयल्स ने प्रसिद्ध की जगह केशव महाराज को शामिल किया है।

आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स ने अपने गेंदबाजी विभाग में बड़े बदलाव किए हैं। दोनों टीमों नने अपने एक-एक गेंदबाज को रिप्लेस कर दिया है। केकेआर ने चोटिल मुजीब उर रहमान की जगह अफगानिस्तान के 16 साल के मिस्ट्री स्पिनर अल्लाह गजनफर को स्क्वॉड में शामिल कर लिया है। उधर, केशव महाराज आरआर से जुड़ गए हैं।

आईपीएल के आधिकारिक बयान में फ्रेंचाइजियों द्वारा किए गए रिप्लेसमेंट की घोषणा की गई है। बयान के अनुसार “कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुजीब उर रहमान के स्थान पर अल्लाह गजनफर को शामिल किया है। केशव महाराज प्रसिद्ध कृष्णा के स्थान पर राजस्थान रॉयल्स में शामिल हुए।”

अफगानिस्तान के 16 वर्षीय युवा गेंदबाज अल्लाह गजनफर ने 2 एकदिवसीय मैचों में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है। मिस्ट्री स्पिनर ने 3 टी20 और 6 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम क्रमशः 5 और 4 विकेट हैं। केकेआर ने उनहें बेस प्राइस 20 लाख रुपये शामिल किया।

एलएसजी के नेट गेंदबाज महाराज को आखिरकार मिली टीम

साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ नेट गेंदबाज के रूप में शामिल थे। इस बीच उन्हें टीम के साथ अयोध्या में राम मंदिर दर्शन करते हुए भी देखा गया था।

यह भी देखेंः दिल्ली कैपिटल्स के 2 खिलाड़ी चोटिल, ऋषभ पंत ने दी अपडेट

यह भी देखेंः सूर्यकुमार की वापसी के लिए MI को करना होगा इंतजार, T20 WC से पहले BCCI नहीं उठाना चाहता जोखिम

प्रसिद्ध कृष्णा ने हाल ही में अपने बाएं क्वाड्रिसेप्स की सर्जरी कराई है। जिसके चलते उनके रिप्लेसमेंट के तौर राजस्थान रॉयल्स ने केशव महाराज को बेस प्राइज 50 लाख रूपए में शामिल कर लिया है।

महाराज ने 27 टी20 इंटरनेशनल, 44 वनडे और 50 टेस्ट मैच खेले हैं। इसके अलावा साउथ अफ्रीकी गेंदबाज के नाम 237 इंटरनेशनल विकेट दर्ज हैं। उन्होंने 159 टी20 मैचों में130 विकेट लिए हैं। ऐसे में वह आरआर के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।

Editors pick