Cricket
RR vs DC: ‘संभल कर’, रियान को लेकर सूर्यकुमार यादव ने दूसरी टीमों को किया आगाह

RR vs DC: ‘संभल कर’, रियान को लेकर सूर्यकुमार यादव ने दूसरी टीमों को किया आगाह

‘मैं तीन दिन से बिस्तर पर था’ RR की जीत के हीरो रियान पराग का खुलासा
IPL 2024 के राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 45 गेंदों में 84 रनों की घातक पारी खेली।

राजस्थान रॉयल्स का रियान पराग पर दिखाया गया भरोसा आखिरकार रंग लाया। फ्रेंचाइजी की तीरफ से 2019 से खेल रहे पराग ने आईपीएल 2024 में धमाकेदार पारी खेलकर खुद को साबित कर दिया। इस दौरान दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने दूसरी टीमों को चेतावनी है।

दिल्ली के खिलाफ मैच में रियान पराग ने अपना चौथा अर्धशतक जड़ दिया। पराग की यह पारी उस समय सामने आई जब आरआर मुसीबत से जूझ रही थी। रियान ने 34 गेंदों में अपना अर्धशत पूरा किया और महज 45 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 84 रन जड़ दिए।

इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, “कुछ हफ्ते पहले एनसीए में एक लड़के से मुलाकात हुई। वह थोड़ी परेशानी के साथ आया। पूरी तरह से उनकी रिकवरी पर फोकस और बड़े अनुशासन के साथ अपने कौशल पर कर रहा था। और मुझे वहां के एक कोच से यह कहना गलत नहीं लगा कि ‘वह एक बदला हुआ लड़का है। रियान पराग 2.0। संभल कर।’

यह भी देखेंः RR vs DC: अकेले लड़े रियान पराग, 84 रनों की पारी में की छक्के चौकों की बरसात

यह भी देखें– KKR से मुजीब की जगह जुड़ेगा अफगानिस्तान का मिस्ट्री स्पिनर, केशव महाराज को मिली नई टीम

पराग ने अपनी पारी की आखिरी 21 गेंदों का सामना करते हुए 60 रन बनाए। घातक बल्लेबाज के क्रीज पर पहुंचने तक राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 7.2 ओवर में 36/3 था। नाबाद लौटे पराग की बदौलत अंतिम स्कोर 185/5 पर पहुंचा। रियान पराग ने पहली पारी के अंतिम ओवर में अकेले 25 रन बनाए। यह स्कोर भी साउथ अफ्रीका के घातक तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्ख्या की गेंदों पर आया।

Editors pick