Cricket
RR vs DC: अकेले लड़े रियान पराग, 84 रनों की पारी में की छक्के चौकों की बरसात

RR vs DC: अकेले लड़े रियान पराग, 84 रनों की पारी में की छक्के चौकों की बरसात

सूर्यकुमार यादव को पहले ही दिख गई थी बदले हुए रियान पराग की झलक
RR vs DC IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज Riyan Parag ने दिल्ली के खिलाफ शानदार पारी खेली। पराग ने 45 गेंदों में 84 रन बनाए।

राजस्थान रॉयल्स प्लेयर रियान पराग ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 84 रनों की महत्वपूर्ण पारी तब खेली जब शुरुआत के 10 ओवरों में टीम का स्कोर 58 रन था और 3 टॉप बल्लेबाज आउट हो चुके थे। पराग ने 84 रनों की इस पारी में 6 छक्के और 7 चौके जड़े।

जायसवाल (5), बटलर (11) और सैमसन (15) के रूप में 3 विकेट जल्दी गिर जाने के बाद रियान पराग ने पहले पारी को संभाला और फिर अंतिम ओवरों में बड़े शॉट्स लगाकर टीम का स्कोर 185 तक पहुंचाया। राजस्थान का स्कोर 10 ओवर में 58 रन था।

रियान पराग ने 45 गेंदों में 186 की स्ट्राइक रेट से 84 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 6 छक्के और 7 चौके जड़े। उन्होंने एनरिक नॉर्खिया द्वारा डाले गए 20वें ओवर में 3 चौके और 2 छक्के जड़े, इस ओवर में कुल 25 रन आए।

RR vs DC: राजस्थान रॉयल्स के टॉप बल्लेबाज हुए फ्लॉप

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद धीमी रही, यही कारण रहा कि बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ता गया और विकेट भी लगातार गिरते रहे। यशस्वी जायसवाल (5) के रूप में टीम को पहला झटका लगा। इसके बाद कप्तान संजू सैमसन 15 रन बनाकर और फिर जोस बटलर 11 रन बनाकर आउट हुए।

यह भी देखेंKKR से मुजीब की जगह जुड़ेगा अफगानिस्तान का मिस्ट्री स्पिनर, केशव महाराज को मिली नई टीम

10 ओवरों के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 3 विकेट पर 58 रन था। आर अश्विन ऊपर बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने ही मैच का पहला छक्का लगाया, उन्होंने विस्फोटक पारी की शुरुआत की जिसे अंजाम तक पहुंचाया रियान पराग ने।

Editors pick