Cricket
RCB vs KKR Pitch Report: एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद? जानें पिच रिपोर्ट

RCB vs KKR Pitch Report: एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद? जानें पिच रिपोर्ट

RCB vs KKR Pitch Report: एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद? जानें पिच रिपोर्ट
IPL 2024 RCB vs KKR Pitch Report: आईपीएल 2024 का 10वां मैच शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा।

IPL 2024 RCB vs KKR Pitch Report: आईपीएल 2024 का 10वां मैच शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमें भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 7 बजे से एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेलने उतरेंगी। दोनों ही टीमें अपने पिछले मुकाबले जीतकर आ रही हैं। चलिए जानते हैं बेंगलुरु की पिच पर गेंदबाज या फिर बल्लेबाज किसे मिलेगी सबसे ज़्यादा मदद।

M.Chinnaswamy Stadium Pitch Report

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच तीन परतों से बनी है जिसमें पहली परत लाल मिट्टी और रेत से, दूसरी परत काली कपास मिट्टी से और तीसरी परत चिकनी मिट्टी से बनी है। इस तरह की पिच अच्छा उछाल और गति प्रदान करती है जिससे बल्लेबाजों और तेज गेंदबाज़ों को अच्छी मदद मिलती है। इस पिच पर तेज गेंदबाज़ों को अच्छे विकेट मिलते है।

दोनों टीमों का फुल स्क्वाड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: आकाश दीप, अल्ज़ारी जोसेफ, अनुज रावत, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, हिमांशु शर्मा, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, महिपाल लोमरोर, मनोज भंडागे, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, राजन कुमार, रजत पाटीदार, रीस टॉपले, सौरव चौहान, सुयश प्रभुदेसाई, स्वप्निल सिंह, टॉम कुरेन, विजयकुमार विशक, विराट कोहली, विल जैक्स, यश दयाल

कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), श्रीकर भरत, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज, रमनदीप सिंह, नितीश राणा, शेरफेन रदरफोर्ड, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वैभव अरोड़ा, दुष्मंथा चमीरा, हर्षित राणा, मुजीब उर रहमान, चेतन सकारिया, मिशेल स्टार्क, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, साकिब हुसैन, अंगकृष रघुवंशी, फिलिप साल्ट

Editors pick