Cricket
RCB की हार से दिनेश कार्तिक के प्रदर्शन पर उठे सवाल, फिनिशर के आंकड़ों से खुश नहीं आरसीबी

RCB की हार से दिनेश कार्तिक के प्रदर्शन पर उठे सवाल, फिनिशर के आंकड़ों से खुश नहीं आरसीबी

RCB की हार से दिनेश कार्तिक के प्रदर्शन पर उठे सवाल, फिनिशर के आंकड़ों से खुश नहीं आरसीबी
बुधवार को आईपीएल (IPL) 2023 में खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 21 रनों से मात दी। वहीं इस सीजन में आरसीबी की तरफ से फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल ने ही ज्यादातर रन बनाए जबकि टीम के अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया। कोलकाता […]

बुधवार को आईपीएल (IPL) 2023 में खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 21 रनों से मात दी। वहीं इस सीजन में आरसीबी की तरफ से फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल ने ही ज्यादातर रन बनाए जबकि टीम के अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया। कोलकाता के खिलाफ जहां विराट कोहली के बल्ले से अर्धशतक निकला वहीं फाफ और ग्लेन मैक्सवेल भी ज्यादा रन नहीं बना पाए। वहीं टीम के बेस्ट फिनिशर के रूप में दिनेश कार्तिक इस साल कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं।

IPL 2022 में दिनेश कार्तिक का बेहतरीन प्रदर्शन

जहां पिछले साल कार्तिक ने शानदार प्रदर्शन किया और डेथ ओवर्स में लंबे-लंबे शॉट लगाए। वहीं इस साल उनका बल्ला शांत है। 2022 में डेथ ओवर्स में दिनेश कार्तिक ने 207.44 के स्ट्राइक रेट से और 83.67 के औसत से रन बनाए थे। लेकिन इस सीजन में वो डेथ ओवर्स में महज 10.60 की औसत से ही रन बना रहे हैं। इस सीजन में अभी तक खेले गए मुकाबलों में उनका रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। बता दें कि, पिछले साल आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचाने में दिनेश कार्तिक ने अहम भूमिका निभाई थी।

पिछले सीजन के प्रदर्शन को देखकर आऱसीबी ने दिनेश कार्तिक को इस साल 5.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। 2022 में कार्तिक ने एक बेस्ट फीनिश्र का रोल निभाया था। 16 मैचों में उन्होंने 330 रन बनाए थे। इस दौरान वो 10 बार रनआउट भी हुए थे। यही वजह थी कि कार्तिक को टीम इंडिया में भी जगह मिली थी और पिछले साल टी20 वर्ल्डकप में भी उन्हें खेलने का मौका मिला था।

दिनेश कार्तिक का बल्ला शांत

केकेआर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उनके पास सुनहरा मौका था बेहतर प्रदर्शन करने का। लेकिन वो 18 गेंदों में महज 22 रन ही बना पाए और पवेलियन लौट गए। वहीं इस सीजन में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अभी तक 8 मुकबाले खेले हैं जिनमें उन्होंने 83 रन बनाए हैं। जबकि एक बार वो रन आउट हुए हैं। इसके साथ ही उनका अभी तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 28 रन का रहा है।

क्रिकेट समाचार और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick