Cricket
हार्दिक पांड्या ने MI की कप्तानी मिलने के बाद से नहीं की रोहित शर्मा से बात

हार्दिक पांड्या ने MI की कप्तानी मिलने के बाद से नहीं की रोहित शर्मा से बात

हार्दिक पांड्या ने फील्ड पर रोहित शर्मा को दौड़ाया, फैंस हुए आग बबूला
IPL 2024: Hardik Pandya ने MI के साथ जुड़ने और कप्तान बनने के बाद Rohit Sharma के साथ अपने रिश्ते पर भी जवाब दिया।

Hardik Pandya on Rohit Sharma in MI Press Conference: मुंबई इंडियंस (MI) के नए कप्तान हार्दिक पंड्या आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। पांड्या ने MI के साथ जुड़ने और कप्तान बनने के बाद रोहित के साथ अपने रिश्ते पर भी जवाब दिया। पांड्या को आईपीएल 2024 के लिए GT से MI में ट्रांसफर किया गया था। जिसके बाद रोहित शर्मा की जगह हार्दिक को टीम की कप्तानी भी सौंपी गई थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या को लेकर काफी आलोचनात्मक पोस्ट शेयर की गई।

हार्दिक पांड्या से जब यह सवाल पूछा गया कि क्या MI की कप्तानी मिलने के बाद से लेकर यही तक उन्होंने रोहित शर्मा से बात की है? हार्दिक ने इसका जवाब ना में दिया।

हार्दिक ने कहा, “हां और नहीं, क्योंकि वह इस दौरान दौरे कर रहे थे और खेल रहे थे। आखिर में हम सब प्रोफेशनल हैं, काफी दिनों से हम एक दूसरे को नहीं मिले। लेकिन जब आईपीएल शुरू होगा और जब भी वह टीम से जुड़ेंगे हम एक दूसरे से जरूर बात करेंगे।”

रोहित शर्मा की जगह कप्तान बनने पर सोशल मीडिया पर आलोचना झेलने को लेकर हार्दिक पांड्या ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, “हम सब फैंस का आदर करते हैं। हमें अपने खेल पर ढयन केंद्रित करना होता है। हमें क्या जरूरत है और मैं उस चीज को कण्ट्रोल कर सकता हो जो मेरे दायरे में है। मैं उन चीजों को कंट्रोल नहीं कर सकता जो मेरे दायरे से बाहर हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “हम सब फैंस के शुक्रगुजार हैं, क्योंकि उन्हीं की वजह से हमें फेम और सबकुछ मिला है। उनका अधिकार और मैं उनकी राय की इज्जत करता हूं।”

Editors pick