Cricket
IPL 2022: युवा ऑलराउंडर राज अंगद बावा IPL में जलवा बिखेरने को तैयार, यश धुल ने भी कमर कसी

IPL 2022: युवा ऑलराउंडर राज अंगद बावा IPL में जलवा बिखेरने को तैयार, यश धुल ने भी कमर कसी

IPL 2022: युवा ऑलराउंडर राज अंगद बावा IPL में जलवा बिखेरने को तैयार, यश धुल ने भी कमर कसी
IPL 2022: अंडर-19 विश्व कप (U19 World Cup) में भारतीय टीम को 5वीं बार चैम्पियन बनाने में राज अंगद बावा (Raj Angad Bawa) के हरफनमौला प्रदर्शन का महत्वपूर्ण योगदान था। उन्होंने युगांडा के खिलाफ 164 रन की बड़ी पारी खेलकर टीम को अपने दम पर जीत दिलाई थी। फाइनल में भी गेंद और बल्ले से […]

IPL 2022: अंडर-19 विश्व कप (U19 World Cup) में भारतीय टीम को 5वीं बार चैम्पियन बनाने में राज अंगद बावा (Raj Angad Bawa) के हरफनमौला प्रदर्शन का महत्वपूर्ण योगदान था। उन्होंने युगांडा के खिलाफ 164 रन की बड़ी पारी खेलकर टीम को अपने दम पर जीत दिलाई थी। फाइनल में भी गेंद और बल्ले से इंग्लैंड को परेशान किया तथा प्लेयर ऑफ द मैच भी बने। अब आईपीएल ऑक्शन में उन पर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने दिल खोलकर पैसा निवेश किया है और 2 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा है। उनके अलावा विश्व विजेता टीम के कप्तान यश धुल (Yash Dhull) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने 50 लाख रुपए में खरीदा है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IPL Auction 2022: ऑक्शन के दौरान यश धुल और राजवर्धन हंगरगेकर के साथ वीडियो कॉल पर था

बावा ने एक टीवी शो में कहा कि आईपीएल ऑक्शन के समय मैं, यश धुल और राजवर्धन हंगरगेकर वीडियो कॉल पर थे लेकिन सभी टीवी देखने में इतना खो गए थे कि किसी ने एक दूसरे से बात ही नहीं की। उन्होंने कहा कि विश्व कप जीतने का अहसास सबसे अलग था। उन्होंने फाइनल में तीखे बाउंसर के जरिए इंग्लैंड के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी को आउट कर मैच में भारतीय टीम की वापसी कराई थी। इसके बारे में उन्होंने कहा कि मुझे पता था कि यह बल्लेबाज बाउंसर पर आउट हो सकता है इसलिए मैंने इसका इस्तेमाल किया।

विश्व कप जीतने के बाद भावुक थी दादी

बावा ने कहा कि वीवीएस लक्ष्मण से विश्व कप के दौरान बहुत कुछ सीखने को मिला। खिलाड़ियों को सपोर्ट स्टाफ से बहुत मदद मिली। उनकी वजह से मुझे कभी भी फिटनेस को लेकर मुश्किल नहीं हुई। उन्होंने कहा कि विश्व कप जीतने के बाद मेरी दादी बहुत भावुक हो गई थी। मुझे खुशी है कि पंजाब किंग्स ने मुझे ऑक्शन में खरीदा और मैं टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को तैयार हूं। बावा का आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए बेस प्राइस 20 लाख रुपए था।

कोरोना वायरस के कारण तैयारी के लिए कम समय मिला

विश्व कप विजेता टीम के कप्तान यश धुल से बात करते हुए पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने उन्हें टेंशन नहीं लेने की सलाह दी। यश ने कहा कि विश्व कप जीतना अमेजिंग था। सभी खिलाड़ी उत्साहित थे क्योंकि कोरोना वायरस के कारण हमें तैयारी करने के लिए बहुत कम समय मिला था। टीम ने मिलकर ट्रॉफी को जीता और यह सभी के लिए बड़ी बात है। रोहित शर्मा और विराट कोहली को अहमदाबाद में देखकर ऐसा लगा जैसे कि उनका एटीट्यूट कितना शानदार है।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपना 100 प्रतिशत दूंगा

यश ने कहा कि मेरा सपना भारत के लिए खेलना है। न सिर्फ सीमित ओवरों में भारत के लिए खेलना है बल्कि टेस्ट मैच में भी देश का प्रतिनिधित्व करना है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को सबसे महत्वपूर्ण प्रारूप बताया। यश ने कहा कि टेस्ट में खिलाड़ियों का मेंटल स्ट्रेंथ, टेक्निक और गेम स्ट्रेंथ का टेस्ट होता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बनकर खुश हूृं और मुझे जब भी मौका मिलेगा मैं अपना 100  प्रतिशत दूंगा। यश का बेस प्राइस 20 लाख रुपए था।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick