Cricket
IPL 2022: ऑक्शन के दौरान घर पर थे जोश हेजलवुड, विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम करेंगे साझा

IPL 2022: ऑक्शन के दौरान घर पर थे जोश हेजलवुड, विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम करेंगे साझा

IPL 2022: ऑक्शन के दौरान घर पर थे जोश हेजलवुड, विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम करेंगे साझा
IPL 2022: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने आईपीएल ऑक्शन (Mega Auction) के बारे में कहा कि जब नीलामी में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगालोर (Royal Challengers Bangalore) ने खरीदा तब वह अपने घर पर बैठे हुए थे। आरसीबी ने हेजलवुड को 7 करोड़ 75 लाख रुपए में खरीदा और अब उन्हें विराट […]

IPL 2022: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने आईपीएल ऑक्शन (Mega Auction) के बारे में कहा कि जब नीलामी में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगालोर (Royal Challengers Bangalore) ने खरीदा तब वह अपने घर पर बैठे हुए थे। आरसीबी ने हेजलवुड को 7 करोड़ 75 लाख रुपए में खरीदा और अब उन्हें विराट कोहली (Virat Kohli), ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) और फाफ डुप्लेसिस (Faf Du Plessis) जैसे खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करते हुए देखा जाएगा।

IPL 2022: नीलामी में अपने नाम की बोली लगते देखने अजीब

हेजलवुड ने कहा कि मैं घर में सोफे पर बैठकर नीलामी को देख रहा था। अपने नाम की बोली लगते हुए देखना बहुत अजीब होता है। हालांकि, मेरे मामले यह बहुत जल्दी हो गया। सभी गेंदबाज उन मुश्किल ओवरों को फेंकना चाहते हैं और इसके लिए कड़ी मेहनत करते हैं। तभी आईपीएल जैसी लीग में आपको पहचान मिलती है। रविवार को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच में हेजलवुड ने 2 विकेट चटकाए और सुपर ओवर में सिर्फ 5 रन खर्च किए। उनकी किफायती गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका पर 5 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

यह भी देखें- IPL Mega Auction 2022: RCB के स्क्वायड में 22 खिलाड़ियों का समावेश, देखिए टीम ने किस खिलाड़ी को कितने में खरीदा

गेंदबाजी करने से पहले योजना बनाना जरूरी

दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि यह जानना जरूरी है कि किस बल्लेबाज को किस समय कौन-सी गेंद डालनी है। मुझे पता है कि बहुत आसान लगता है लेकिन मैच से पहले उस खिलाड़ी की ताकत को जानना महत्वपूर्ण होता है। इसके अुनसार ही उसके खिलाफ गेंदबाजी करने की योजना बनाई जाती है। इससे गेंदबाजी करते समय आप अधिक मौका बना सकते हैं। हेजलवुड आरसीबी के साथ जुड़ने तथा विराट कोहली, हमवतन ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डुप्लेसिस के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने के लिए उत्साहित हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick