Cricket
IPL 2022: बायो बबल की थकान के कारण आईपीएल से बाहर हुए Jason Roy 

IPL 2022: बायो बबल की थकान के कारण आईपीएल से बाहर हुए Jason Roy 

IPL 2022: बायो बबल की थकान के कारण आईपीएल से बहार हुए Jason Roy 
IPL 2022: इंग्लैंड के बल्लेबाज जैसन रॉय (Jason Roy) ने बायो बबल की थकान का हवाला देकर आईपीएल (IPL Season 15) से नाम वापिस ले लिया है जिससे टूर्नामेंट शुरू होने से तीन हफ्ते पहले गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) टीम को करारा झटका लगा है। ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ के अनुसार रॉय (England Opener Jason Roy) ने […]

IPL 2022: इंग्लैंड के बल्लेबाज जैसन रॉय (Jason Roy) ने बायो बबल की थकान का हवाला देकर आईपीएल (IPL Season 15) से नाम वापिस ले लिया है जिससे टूर्नामेंट शुरू होने से तीन हफ्ते पहले गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) टीम को करारा झटका लगा है। ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ के अनुसार रॉय (England Opener Jason Roy) ने पिछले सप्ताह टीम को अपने फैसले के बारे में बता दिया है । गुजरात टाइटंस ने उनके जगह किसी और विकल्प का चयन अभी तक नहीं किया है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

यह भी पढ़ें: IPL 2022: KKR के नए कप्तान Shreyas Iyer ने फैंस से किया बड़ा वादा, कहा- हम चैंपियनशिप जीतेंगे; Watch Video

दक्षिण अफ्रीका में जन्में इंग्लैंड के क्रिकेटर जैसन रॉय (England Opener Jason Roy) को गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) ने उनकी बेस प्राइस दो करोड़ रूपये में खरीदा था। गुजरात की टीम के लिये यह बड़ा झटका है क्योंकि युवा शुभमन गिल (Shubhman Gill) के अलावा उन्होंने रॉय (Jason Roy) के रूप में एक अनुभवी सलामी बल्लेबाज चुना था। रॉय ने इससे पहले भी निजी कारणों से 2020 सत्र से नाम वापिस ले लिया था जब दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें डेढ करोड़ रूपये में खरीदा था। आईपीएल का 15वां सत्र (IPL Season 15) 26 मार्च से शुरू होकर मई के अंतिम सप्ताह तक चलेगा। रॉय पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद के लिये खेले थे जबकि इस साल उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग में भी क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिये खेला।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jason Roy (@jasonroy20)

IPL 2022: रिटेन: हार्दिक पांड्या (15 करोड़) / राशिद खान (15 करोड़) / शुभमन गिल (8 करोड़)

IPL 2022: गुजरात टाइटन्स (Gujrat Titans) फुल स्क्वाड: मोहम्मद शमी (6.25 करोड़) / जेसन रॉय (2 करोड़) पुल आउट / लॉकी फर्ग्यूसन (10 करोड़) / अभिनव मनोहर (2.6 करोड़) / राहुल तेवतिया (9 करोड़) / नूर अहमद (0.3) / साई किशोर (3 करोड़) डोमिनिक ड्रेक (1.1 करोड़) / जयंत यादव (1.7 करोड़) / विजय शंकर (1.4 करोड़) / दर्शन नालकांडे (0.2 करोड़) / यश दयाल (3.2 करोड़) / अल्जारी जोसेफ (2.4 करोड़) / डेविड मिलर (3.0 करोड़) / रिद्धिमान साहा (1.9 करोड़) / मैथ्यू वेड (2.4 करोड़) / गुरकीरत सिंह (0.5 करोड़) / वरुण आरोन (0.5 करोड़)

IPL 2022: महाराष्ट्र में आईपीएल 2022: टूर्नामेंट (IPL Season 15) 26 मार्च को शुरू होने वाला है और यह महाराष्ट्र के चार स्थानों वानकेडे स्टेडियम, बाराबॉर्न स्टेडियम, मुंबई में डीवाई पाटिल स्टेडियम और पुणे में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। महाराष्ट्र सरकार ने यह भी घोषणा की है कि स्टेडियम में 25% भीड़ को अनुमति दी जाएगी जो भारतीय क्रिकेट वफादारों के लिए एक बड़ी राहत के रूप में आया है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick