Cricket
India Tour of South-Africa: कोरोना के मामले ज्यादा बढ़े तो तुरंत घर लौटेगी टीम इंडिया, BCCI ने क्रिकेट साउथ से ली गांरटी

India Tour of South-Africa: कोरोना के मामले ज्यादा बढ़े तो तुरंत घर लौटेगी टीम इंडिया, BCCI ने क्रिकेट साउथ से ली गांरटी

India Tour of South-Africa: कोरोना के मामले ज्यादा बढ़े तो तुरंत घर लौटेगी टीम इंडिया, BCCI ने क्रिकेट साउथ से ली गांरटी
India Tour of Southn Africa, BCCI, CSA, India vs South Africa, IND vs SA Live, Virat Kohli, Covid 19: कोविड वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली सीरीज को पहले ही बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में आयोजित करने का फैसला कर लिया गया है। अब बीसीसीआई […]

India Tour of Southn Africa, BCCI, CSA, India vs South Africa, IND vs SA Live, Virat Kohli, Covid 19: कोविड वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली सीरीज को पहले ही बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में आयोजित करने का फैसला कर लिया गया है। अब बीसीसीआई के अनुरोध पर क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने गारंटी दी है कि देश में कोविड-19 की स्थिति बिगड़ने पर विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम को तुरंत बाहर भेज दिया जाएगा।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

सीएसए के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शुएब मांजरा के अनुसार, दक्षिण अफ्रीकी सरकार इस बात पर सहमत हो गई है कि भले ही सीमाएं बंद रहेंगी। लेकिन किसी भी कीमत पर भारतीय टीम को तुरंत उड़ान भरने की अनुमति दी जाएगी।

शुएब मांजरा ने कहा, ”अगर निकलने की आवश्यकता है और सीमाएं बंद हैं, तो सरकार ने गारंटी दी है कि वे खिलाड़ियों और टीम को भारत वापस जाने की अनुमति देंगे।

India Tour of Southn Africa, BCCI, CSA, India vs South Africa, IND vs SA Live, Virat Kohli, Covid 19: उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि हमने यह सुनिश्चित करने के लिए जो भी उपाय किए हैं, यह सुनिश्चित करने के लिए कि भारतीय टीम न केवल यहां सुरक्षित है, बल्कि क्या उन्हें किसी भी कारण से जाने की आवश्यकता है। उनके लिए किसी भी समय पर जाने के लिए रास्ता खुला है।”

देश अपनी चौथी कोविड -19 लहर से गुजर रहा है और ओमीक्रोन वैरिएंट के आने के साथ सीरीज को लेकर काफी सवाल उठाए हैं। लेकिन बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट टीम को किसी भी वायरस के खतरे से बचाने के लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका द्वारा उठाए गए कदमों से संतुष्ट है।

India Tour of Southn Africa, BCCI, CSA, India vs South Africa, IND vs SA Live, Virat Kohli, Covid 19: बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ”हम दक्षिण अफ्रीका में सीएसए अधिकारियों और भारतीय टीम प्रबंधन के साथ नियमित रूप से संपर्क में हैं। टीम बहुत आराम से रह रही है। जैसा कि अब सीरीज बंद दरवाजों के पीछे है – कोई भी खतरा और कम हो जाता है। सीएसए ने यह भी आश्वासन दिया है कि किसी भी बड़ी घटना की स्थिति में भारतीय टीम को तुरंत उड़ान भरने की अनुमति दी जाएगी।”

ये भी पढ़ें- IND vs SA Test Series: कोच Rahul Dravid के साथ BBQ Night के मजे लेते हुए नजर आए ये क्रिकेटर, Mayank Agarwal ने शेयर की तस्वीरें

क्या भारत आठवीं बार भाग्यशाली होगा? दक्षिण अफ्रीका में भारत ने कभी नहीं जीती कोई टेस्ट सीरीज

कोहली की अगुवाई वाली टीम 29 साल बाद इतिहास रचने की कोशिश करेगी क्योंकि वे दक्षिण अफ्रीका की धरती पर भारत की पहली टेस्ट सीरीज जीत का पीछा कर रही हैं।

 

 

भारत ने टेस्ट सीरीज के लिए पहले 7 बार दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया है, लेकिन बार भी भारतीय टीम इसे जीतने में कामयाब नहीं हो पाई।

India in South Africa Test Series
Series/Tournament Season Winner Margin
India in South Africa Test Series 1992/93 South Africa 1-0 (4)
India in South Africa Test Series 1996/97 South Africa 2-0 (3)
India in South Africa Test Series 2001/02 South Africa 1-0 (2)
India in South Africa Test Series 2006/07 South Africa 2-1 (3)
India in South Africa Test Series 2010/11 drawn 1-1 (3)
India in South Africa Test Series 2013/14 South Africa 1-0 (2)
Freedom Trophy (India in South Africa Test Series) 2017/18 South Africa 2-1 (3)

 

विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम 26 दिसंबर से सेंचुरियन में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। दूसरा और तीसरा टेस्ट मैच क्रमश: 03 जनवरी और 11 जनवरी से जोहान्सबर्ग और केपटाउन में खेला जाएगा।

तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज 19 जनवरी से शुरू होगी।

भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे का पूरा शेड्यूल:
पहला टेस्ट – दिसंबर 26-30 – सेंचुरियन
दूसरा टेस्ट – जनवरी 03-07 – जोहान्सबर्ग
तीसरा टेस्ट – 11-15 जनवरी – केप टाउन

वनडे सीरीज:

पहला वनडे – 19 जनवरी – पार्ली
दूसरा वनडे – 21 जनवरी – पार्ली
तीसरा वनडे – 23 जनवरी – केप टाउन

भारत की टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, प्रियांक पांचाल, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा, मो. शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick