Cricket
बाबर आजम ने शुभमन गिल से छीनी नंबर 1 की कुर्सी, वनडे रैंकिंग में बड़ी उथल-पुथल

बाबर आजम ने शुभमन गिल से छीनी नंबर 1 की कुर्सी, वनडे रैंकिंग में बड़ी उथल-पुथल

बाबर आजम ने फिर से हासिल की नंबर 1 रैंकिंग, शुभमन गिल को छोड़ा पीछे
ICC ODI Latest Rankings 2023: लेटेस्ट आईसीसी रैंकिंग में बाबर आजम ने वापसी करते हुए शुभमन गिल से नंबर 1 की कुर्सी छीन ली है।

ICC ODI Latest Rankings 2023 Babar Azam: दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज शुभमन गिल को बाद झटका लगा है, अब वह अपनी पोजीशन गंवा बैठे हैं। लेटेस्ट आईसीसी रैंकिंग में बाबर आजम ने वापसी करते हुए उनसे नंबर 1 की कुर्सी छीन ली है। बाबर आजम की वापसी हुई है। वहीं गेंदबाजी में केशव महाराज वनडे में नंबर 1 गेंदबाज बने हैं। भारत के सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल दूसरे स्थान पर खिसक गए, जबकि विराट कोहली और रोहित शर्मा तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।

दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज शुभमन गिल को बड़ा झटका लगा है, अब वह अपनी पोजीशन गंवा बैठे हैं। लेटेस्ट आईसीसी रैंकिंग में बाबर आजम ने वापसी करते हुए उनसे नंबर 1 की कुर्सी छीन ली है। बाबर आजम की वापसी हुई है। पिछले हफ्ते शुभमन गिल की रेटिंग पॉइंट वाही थे लेकिन इस हफ्ते अचानक से गिर गई। पिछले हफ्ते शुभमन गिल के 826 रेटिंग पॉइंट थे, जो अब गिर कर 810 पर आ गए हैं। बाबर आजम के 824 रेटिंग पॉइंट हैं, जिसके बाद उन्होंने गिल को पीछे छोड़ा।

क्यों कम हुए शुभमन गिल के रेटिंग पॉइंट

पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के बाद से कोई वनडे मैच नहीं खेला है, जबकि भारत ने तब से दो वन्दे मैच खेले हैं, जिनमें शुभमन गिल नहीं खेले हैं। इसी वजह से शुभमन गिल के रेटिंग पॉइंट कम हुए हैं। आपको बात दें कि जब टीम खेलती है और खिलाड़ी नहीं खेलता तो उसके रेटिंग पॉइंट कम हो जाते हैं।

वनडे रैंकिंग आउट, बाबर आजम टॉप पर

  1. बाबर आजम
  2. शुभमन गिल
  3. विराट कोहली
  4. रोहित शर्मा
  5. डेविड वार्नर

बाबर आजम के लिए विश्व कप 2023 भी खराब रहा, जहां पाकिस्तान को ग्रुप चरणों में बाहर होना पड़ा। उन्होंने जो नौ मैच खेले उनमें वह 320 रन बनाने में सफल रहे। हालाँकि उनके नाम चार अर्द्धशतक थे, लेकिन वे शायद ही ज्यादा योगदान दे सके क्योंकि विश्व कप के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 82.90 था।

Editors pick