Cricket
Vijay Hazare Trophy 2021: पंजाब के तेज गेंदबाज Sandeep Sharma ने बदली टीम, अब चंड़ीगढ के लिए खेलेंगे

Vijay Hazare Trophy 2021: पंजाब के तेज गेंदबाज Sandeep Sharma ने बदली टीम, अब चंड़ीगढ के लिए खेलेंगे

Vijay Hazare Trophy 2021: आगामी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए पंजाब (Punjab) टीम के सलेक्टर्स संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) को सलेक्ट करने में आना-कानी कर रहे थे। चयनकर्ताओं द्वारा अनदेखी किए जाने के बाद फास्ट बॉलर संदीप शर्मा ने चंडीगढ़ (Chandigarh) की टीम में शामिल होने का फैसला किया है। 28 साल के तेज गेंदबाज […]

Vijay Hazare Trophy 2021: आगामी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए पंजाब (Punjab) टीम के सलेक्टर्स संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) को सलेक्ट करने में आना-कानी कर रहे थे। चयनकर्ताओं द्वारा अनदेखी किए जाने के बाद फास्ट बॉलर संदीप शर्मा ने चंडीगढ़ (Chandigarh) की टीम में शामिल होने का फैसला किया है। 28 साल के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा मूलतः पंजाब से है। बुधवार को विजय हजारे ट्रॉफी में माधव राव सिंधिया क्रिकेट ग्राउंड, राजकोट में संदीप ग्रुप डी की केरल टीम के खिलाफ अपनी नई टीम (चंडीगढ़) की ओर से खेलेंगे। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

Vijay Hazare Trophy 2021: इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए संदीप ने कहा कि उनका ऑफिस भारत पेट्रोलियम चंड़ीगढ़ (Chandigarh) के पास है, इसीलिए उन्होंने ये फैसला लिया। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संदीप को पंजाब की टीम में जगह मिलने की उम्मीद नहीं थी और इसी वजह से उन्होंने यह फैसला किया। चंड़ीगढ़ (Chandigarh) सैयद मुश्ताक और विजय हजारे में एलीट ग्रुप का हिस्सा है हालांकि रणजी में वह अब भी प्लेट ग्रुप में शामिल है। संदीप (Sandeep Sharma) को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए टीम में नहीं चुना गया था। उनके रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक खेलने की भी उम्मीद अब कम ही हो गई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by UTCA – CRICKET ASSOCIATION ?? (@utca_cricket)

 

Vijay Hazare Trophy 2021: संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) ने आगे कहा कि, “मेरा फोकस व्हाइट बॉल क्रिकेट यानी वनडे और टी20 मैच पर है। चंड़ीगढ़ सीमित ओवर में एलीट ग्रुप में हैं। हालांकि वह रणजी में प्लेट में है लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह वहां प्रमोट हो जाएंगे।’ संदीप शर्मा ने 2012 में टीम इंडिया को अंडर19 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद अपने पहले तीन आईपीएल सीजन में उन्होंने 39 विकेट लेकर टीम इंडिया में जगह बनाई। उन्होंने आईपीएल में 99 मैचों में 112 विकेट झटके। पिछले तीन सीजन से वह सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं।

खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

 

Editors pick