संजना गणेशन ने शेयर किया डांस वीडियो, फैंस बोले- जसप्रीत बुमराह कहां हैं
संजना गणेशन ने शेयर किया डांस वीडियो, फैंस बोले- कहां हैं आपके पति जसप्रीत बुमराह : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज…

संजना गणेशन ने शेयर किया डांस वीडियो, फैंस बोले- कहां हैं आपके पति जसप्रीत बुमराह : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और देश की जानी मानी खेल पत्रकार संजना गणेशन ने मार्च में शादी की थी. दोनों की शादी को दो महीने से ज्यादा हो गए हैं लेकिन फैंस आज भी उनकी शादी के चर्चे होते हैं. संजना अब अपनी नई डांस वीडियो को लेकर चर्चा में हैं.
उन्होंने एक डांस का वीडियो शेयर किया जिसमें वो डेस्टो प्रो प्ले (पा पा पा) पर डांस कर रही हैं. इस वीडियो पर एक लाख से ज्यादा लाइक आ गए लेकिन फैंस ने कमेंट्स पर पूछा कि उनके पति जसप्रीत बुमराह किधर हैं.
View this post on Instagram
इस कपल की शादी 15 मार्च को हुई थी. बुमराह ने इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच में छुट्टी ली थी और शादी करने गोवा गए थे. उन्होंने टी-20 और वनडे सीरीज भी नहीं खेली थी.
गौरतलब है कि इन दिनों आईपीएल 2021 स्थगित होने के बाद संजना अपने पति जसप्रीत बुमराह के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. उन्होंने हाल ही में एक तस्वीर भी शेयर की थी. बुमराह ने आईपीएल के पहले चरण के दौरान एमआई के लिए 7 मैचों में 6 विकेट लिए थे. उनकी इकॉनमी रेट 7.11 पर काफी प्रभावशाली थी. इससे पहले उन्होंने आईपीएल के यूएई संस्करण के दौरान 27 विकेट्स लिए थे.
आईपीएल सस्पेंड होने के बाद अब भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खेलना है. इन सीरीज और टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है. जसप्रीत बुमराह टीम का हिस्सा होंगे.