Cricket
PSL vs IPL Prize Money: पाकिस्तान सुपर लीग बनाम आईपीएल, जानें टीमों और प्लेयरों को कितनी मिलती है राशि

PSL vs IPL Prize Money: पाकिस्तान सुपर लीग बनाम आईपीएल, जानें टीमों और प्लेयरों को कितनी मिलती है राशि

PSL vs IPL Prize Money: पाकिस्तान सुपर लीग बनाम आईपीएल, जानें टीमों और प्लेयरों को कितनी मिलती है राशि
PSL vs IPL Prize Money: पाकिस्तान सुपर लीग बनाम आईपीएल, जानें टीमों और प्लेयरों को कितनी मिलती है राशि- पाकिस्तान सुपर लीग (PSL-2021) सीजन 6 का समापन गुरुवार को हुआ। फाइनल में मुल्तान सुल्तांस ने पेशावर जाल्मी को हराकर अपना पहला खिताब जीता। आईए आपको बताते हैं कि पीएसएल की पुरस्कार राशि की तुलना आईपीएल […]

PSL vs IPL Prize Money: पाकिस्तान सुपर लीग बनाम आईपीएल, जानें टीमों और प्लेयरों को कितनी मिलती है राशि- पाकिस्तान सुपर लीग (PSL-2021) सीजन 6 का समापन गुरुवार को हुआ। फाइनल में मुल्तान सुल्तांस ने पेशावर जाल्मी को हराकर अपना पहला खिताब जीता। आईए आपको बताते हैं कि पीएसएल की पुरस्कार राशि की तुलना आईपीएल की पुरस्कार राशि कितनी है।

ये भी पढ़ें- MUL beat PES, PSL 2021 Final: मुल्तान सुल्तांस ने पहली बार जीता पीएसएल का खिताब, पेशावर जल्मी को 47 रनों से दी मात

PSL के रनर अप को 1.5 करोड़ रुपए मिलते हैं। वहीं, आईपीएल के रनर अप को 6.25 करोड़ मिलते हैं।

2021 में पाकिस्तान सुपर लीग में मैन ऑफ द सीरीज की पुरस्कार राशि 14.1 लाख रुपए है। वहीं, आईपीएल में ये 10 लाख रुपए है।

PSL में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले को 3.75 लाख वहीं, आईपीएल में दोनों को 10 लाख रुपए मिलते हैं। 

कागज पर, इंडियन प्रीमियर लीग के विजेताओं और उपविजेताओं के लिए पुरस्कार राशि क्रमशः 20 करोड़ और 12.5 करोड़ है, लेकिन पिछले साल कोविड -19 महामारी के बीच कम मुनाफे के कारण पुरस्कारों को आधा कर दिया गया था। 2021 में भी ऐसा ही कदम उठाए जाने की संभावना है।

पीएसएल 2021 सीजन ने खिलाड़ियों को विभिन्न मापदंडों के आधार पर कुछ नकद पुरस्कार भी दिए। उन्होंने टी20 लीग टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक और सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर को भी पुरस्कृत किया। उन्होंने स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड के लिए भी नकद पुरस्कार दिए।

सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक – 3.75 लाख 
सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर -3.75 लाख 
स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड- 15.01 लाख
आईपीएल स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड भी देता है लेकिन इसके साथ कोई नकद इनाम नहीं जुड़ा है।

बता दें, गुरुवार को खेले गए लीग के फाइनल मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस ने पेशावर जल्मी को 47 रनों की करारी शिकस्त दी। इसी के साथ मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में मुल्तान सुल्तांस पहली बार पाकिस्तान सुपर लीग की विजेता बनने में कामयाब रही। मुल्तान की तरफ से सोहेब मकसूद और राइली रूसो ने धमाकेदार पारी खेली और अपनी टीम को 206 रन के स्कोर तक ले गए। जिसके जवाब में पेशावर जल्मी 159 रन ही बना सकी।

Editors pick