Cricket
NZ vs AUS Final Live: Mitchell Marsh टी20 विश्वकप फाइनल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले प्लेयर बने, Joe Root और Kumar Sangakkara का रिकॉर्ड तोड़ा

NZ vs AUS Final Live: Mitchell Marsh टी20 विश्वकप फाइनल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले प्लेयर बने, Joe Root और Kumar Sangakkara का रिकॉर्ड तोड़ा

NZ vs AUS Final Live: Mitchell Marsh टी20 विश्वकप फाइनल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले प्लेयर बने, Root और Kumar Sangakkara का रिकॉर्ड तोड़ा
NZ vs AUS Final-Mitchell Marsh-T20 World Cup final-Joe Root-kumar sangakkara: टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (NZ vs AUS Final Live) का फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई के मैदान पर खेला जा रहा है। इस खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। फिंच ने अपनी प्लेइंग-11 […]

NZ vs AUS Final-Mitchell Marsh-T20 World Cup final-Joe Root-kumar sangakkara: टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (NZ vs AUS Final Live) का फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई के मैदान पर खेला जा रहा है। इस खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। फिंच ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। जबकि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने चोटिल डेवॉन कॉन्वे की जगह प्लेइंग-11 में टिम शिफर्ट को शामिल किया है। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

मिचेल मार्श ने 31 गेदों पर जड़ा अर्धशतक

पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड क शुरुआत अच्छी रही। टी20 विश्वकप के पूरे सीजन में खामोश रहा कप्तान केन विलियम्सन का बल्ले ने फाइनल मुकाबले में आग उगली। केन विलियम्सन ने टी विश्वकप फाइनल में 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की ओर से मिचेल मार्श ने 31 गेंद पर अर्धशतक जड़कर टी20 विश्वकप फाइनल में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

ये भी पढ़ें: NZ vs AUS Final Live: आज के मुकाबले में डेविड वॉर्नर अपने नाम कर सकते हैं ये रिकॉर्ड, सिर्फ 30 रन दूर

रूट ने 33 गेंदों पर जड़ा था अर्धशतक

NZ vs AUS Final-Mitchell Marsh-TNZ vs AUS Final Live-Joe Root-kumar sangakkara: मिचेल मार्श से पहले केन विलियम्सन ने इसी मुकाबले में 32 गेदों पर अर्धशतक जमाया था। इन दोनों से पहले जो रूट ने 2016 में 33 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था। रूट ने यह फिफ्टी वेस्टइंडीज के खिलाफ 2016 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर लगाई थी। वहीं श्रीलंका के कुमार संगकार ने टी20 विश्वकप 2014 के फाइनल में 33 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था। उन्होंने यह अर्धशतक भारत के खिलाफ जड़ा था।

Fewest balls to 50 in T20 WC finals

  • 31 M Marsh v NZ 2021
  • 32 K Williamson v Aus 2021
  • 33 K Sangakkara v Ind 2014
  • 33 J Root v WI 2016
  • 34 D Warner v NZ 2021

संगकारा का एक और रिकॉर्ड तोड़ा

NZ vs AUS Final-Mitchell Marsh-NZ vs AUS Final Live-Joe Root-kumar sangakkara: टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में किसी कप्तान द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड केन विलियम्सन ने तोड़ दिया है। उन्होंने टी20 विश्वकप 2021 के फाइनल में 85 रन बनाए। इस मामले में उन्होंने श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया है। संगकारा ने पाकिस्तान के खिलाफ 2009 सेमीफाइनल में नाबाद 64 रन की पारी खेली थी।

टी20 विश्वकप के फाइनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी

टी20 विश्वकप 2021 के फाइनल मुकाबले में केन विलियम्सन ने 48 गेदों पर 85 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और तीन छक्के जड़े। इसी के साथ वह टी20 विश्वकप फाइनल में सर्वाधिक स्कोर बनाने के मामले में मार्लोन सैमुअल्स की बराबरी पर आ गए हैं। सैमुअल्स ने 2016 के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 85 रन बनाए थे।

इसके अलावा वेस्टइंडीज के ही मार्लोन सैमुअल्स ने 2012 में श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में 78 रन की पारी खेली थी। वहीं विराट कोहली ने 2014 फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 77 रन बनाए थे। इसके अलावा पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने 2007 टी20 विश्वकप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 75 रन की पारी खेली थी।

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick