IPL 2021 हुआ सस्पेंड, जसप्रतीत बुमराह की पत्नी संजना हैं खुश, देखें कैसे बिता रही क्वालिटी टाइम
IPL 2021 हुआ सस्पेंड, जसप्रतीत बुमराह की पत्नी संजना हैं खुश, देखें कैसे बिता रही क्वालिटी टाइम: भारतीय क्रिकेट टीम और मुंबई…

IPL 2021 हुआ सस्पेंड, जसप्रतीत बुमराह की पत्नी संजना हैं खुश, देखें कैसे बिता रही क्वालिटी टाइम:
भारतीय क्रिकेट टीम और मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मशहूर स्पोर्टस एंकर संजना गणेशन ने आईपीएल के ठीक पहले शादी की। कोरोना के कहर के कारण आईपीएल सस्पेंड हो गया। इन दिनों संजना बेहद खुश नजर आ रही हैं क्योंकि आईपीएल 2021 स्थगित होने के कारण उनके पति और देश के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह उनके साथ हैं। बुमराह मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे लेकिन आईपीएल स्थगित होने के बाद वे अपने घर में हैं।
ये भी पढ़ें- क्रिस गेल ने इस स्टार खिलाड़ी के सामने जूते में डालकर पी शराब, वायरल हो गया VIDEO
— Sanjana Ganesan (@SanjanaGanesan) May 8, 2021
आपको बता दें कि दोनों की शादी मार्च में हुई थी. अहमदाबाद के रहने वाले बुमराह ने इंग्लैंड सीरीज से छुट्टी लेकर शादी रचाई थी. बुमराह के साथ संजना ने एक खूबसूरत की तस्वीर शेयर की है जिसमें उनके चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान है. फोटो में इस कपल ने एक ही रंग की टी-शर्ट पहनी है.
कुछ दिनों पहले बुमराह ने अपनी बीवी के लिए रोमांटिक बर्थडे पोस्ट डाला था. उन्होंने ट्विटर पर फोटो पोस्ट कर लिखा था, “हैप्पी बर्थडे उस इंसान को जो मेरा दिल हर दिन चुराती है. तुम मेरी हो, मैं तुमसे प्यार करता हूं.”
Happy birthday to the person who steals my heart everyday. You’re my person, I love you. ❤ pic.twitter.com/4QuIPUL1kX
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) May 6, 2021
बुमराह ने आईपीएल के पहले चरण के दौरान एमआई के लिए 7 मैचों में 6 विकेट लिए थे. उनकी इकॉनमी रेट 7.11 पर काफी प्रभावशाली थी. इससे पहले उन्होंने आईपीएल के यूएई संस्करण के दौरान 27 विकेट्स लिए थे.