Cricket
IPL 2021: श्रीलंकाई स्टार्स Wanindu Hasaranga और Dushmantha Chameera का RCB फैंस के लिए खास संदेश, देखें VIDEO

IPL 2021: श्रीलंकाई स्टार्स Wanindu Hasaranga और Dushmantha Chameera का RCB फैंस के लिए खास संदेश, देखें VIDEO

IPL 2021 Phase 2 in UAE: श्रीलंकाई स्टार्स Wanindu Hasaranga और Dushmantha Chameera in RCB फैंस के लिए खास संदेश, देखें VIDEO
IPL 2021: श्रीलंकाई स्टार्स Wanindu Hasaranga और Dushmantha Chameera का RCB फैंस के लिए खास संदेश, देखें VIDEO – आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) में शामिल हुए श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा और दुष्मंथा चमीरा टीम के साथ जुड़कर काफी उत्साहित हैं। विराट कोहली की अगुवाई वाली […]

IPL 2021: श्रीलंकाई स्टार्स Wanindu Hasaranga और Dushmantha Chameera का RCB फैंस के लिए खास संदेश, देखें VIDEO – आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) में शामिल हुए श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा और दुष्मंथा चमीरा टीम के साथ जुड़कर काफी उत्साहित हैं। विराट कोहली की अगुवाई वाली आईसीबी ने 21 अगस्त को उन्हें टीम में शामिल किया है। IPL 2021 Phase 2 in UAE, Dushmantha Chameera, Wanindu Hasaranga in RCB

आरसीबी ने अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया हैंडल पर इस दोनों खिलाड़ियों का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने टीम के साथ जुड़ने पर अपनी खुशी जाहिर की।

श्रीलंकाई लेग स्पिनर ने कहा, “नमस्कार दोस्तों, मैं वनिन्दु हसरंगा इस साल आरसीबी में शामिल होने के लिए उत्साहित हूं। यह एक मजेदार सफर होने वाला है। हमसे जुड़ें और हमारे लिए चीयर करें। सुरक्षित रहें।”

हेलो और वणक्कम के साथ बैंगलोर फैंस का अभिवादन करते हुए श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा ने कहा, “मैं आगामी आईपीएल के लिए रॉयल चैलेंजर्स परिवार में शामिल होने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मैं विराट, एबी डी, मैक्सवेल, चहल और अन्य प्रतिभाशाली खिलाड़ी के साथ खेलने के लिए उत्सुक हूँ, हम सभी टीम आरसीबी को हर समय 100% देंगे। कुछ आतिशबाजी के लिए तैयार रहें। घर के अंदर रहें, मास्क पहनें, आरसीबी को सपोर्ट करते रहें। जल्द ही मिलते हैं सब। अभी के लिए अलविदा।”


श्रीलंकाई लेग स्पिनर वानिंदु को ऑस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा की जगह, जबकि श्रीलंकाई के पेसर  दुष्मंथा चमीरा को ऑस्ट्रेलिया के डेनियल सैम्स की जगह टीम में शामिल किया गया है।

हाल ही में खेली गई भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज में हसरंगा को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था। उन्होंने तीन मैचों में 5.58 की इकोनॉमी से सात विकेट लिए थे।

उनके टीम मेट दुष्मंथा चमीरा को उनकी अनुशासित गेंदबाजी की वजह से खुब तारीफ बटोरने का मौका मिला। इन दोनों के टीम में शामिल होने से निश्चित रूप में विराट कोहली की टीम की गेंदबाजी को मजबूती मिलेगी। IPL 2021 Phase 2 in UAE, Dushmantha Chameera, Wanindu Hasaranga in RCB

ये भी पढ़ें – IPL 2021: RCB का स्क्वाड हुआ पूरा, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बाहर होने से KKR और Punjab Kings को रिप्लेसमेंट की तलाश

Editors pick