Manchester Test रद्द करने पर Inzamam-ul-Haq ने किया टीम इंडिया का सपोर्ट, कहा- चौथा मैच बगैर कोच और सपोर्ट स्टाफ के खेली थी टीम
Manchester Test रद्द करने पर Inzamam-ul-Haq ने किया टीम इंडिया का सपोर्ट, कहा- चौथा मैच बगैर कोच और सपोर्ट स्टाफ के…

Manchester Test रद्द करने पर Inzamam-ul-Haq ने किया टीम इंडिया का सपोर्ट, कहा- चौथा मैच बगैर कोच और सपोर्ट स्टाफ के खेली थी टीम- इंग्लैंड और टीम इंडिया के बीच 10 सितंबर से खेला जाने वाला मैनचेस्टर टेस्ट रद्द कर दिया गया था। टीम में बढ़ते कोरोना मामलों के चलते भारतीय खिलाड़ियों ने मैच खेलने से मना कर दिया था। इसके बाद से इंग्लैंड समेत कुछ अन्य देशों के दिग्गजों ने टीम इंडिया की आलोचना की, जबकि ज्यादातर दिग्गजों ने भारतीय टीम के इस फैसले का सपोर्ट किया। Inzamam-ul-Haq, Team India, Manchester Test, India vs England Series, IND vs ENG 5th Test
इसी कड़ी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने भी भारतीय टीम के इस फैसले का सपोर्ट किया। उन्होंने कहा कि सीरीज का चौथा मैच टीम इंडिया ने बगैर कोच और सपोर्ट स्टाफ के खेला था। आखिरी टेस्ट नहीं खेलने का फैसला सही रहा।
इंजमाम ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट कोरोना के कारण नहीं हो सका, यह दुखद रहा। सीरीज काफी शानदार रही, लेकिन यदि टीम इंडिया की बात करें तो उसने चौथा टेस्ट बगैर कोच और सपोर्ट स्टाफ के खेला था। इसके बावजूद टीम इंडिया ने मैदान पर शानदार खेल दिखाया।
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि 5वें टेस्ट से ठीक एक दिन पहले टीम इंडिया के असिस्टेंट फिजियो भी पॉजिटिव पाए गए थे। वे ट्रेनिंग के दौरान खिलाड़ियों के साथ ही थे। खिलाड़ी भी इस बात से आश्चर्यचकित थे, क्योंकि फिजियो ने ही उनके साथ रूम शेयर किया और ट्रेनिंग भी दी थी। हालांकि, खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया था, लेकिन कोविड के लक्षण 2-3 दिन बाद ही दिखाई देते हैं।
बगैर कोच और सपोर्ट स्टाफ के मैच खेलना बेहद मुश्किल होता है। यदि आप चोटिल होते हैं या बीमार होते हैं, तो आपको ट्रेनर और फिजियो की जरूरत तो पड़ती ही है। ताकि आप फिट रह सकें और मैच खेल सकें।
रवि शास्त्री भी कोरोना पॉजिटिव
दरअसल, सीरीज के चौथे (ओवल टेस्ट) मैच के चौथे दिन हेड कोच रवि शास्त्री की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी। इसके बाद शास्त्री समेत, गेंदबाजी कोच भरत अरुण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर और फीजियो नितिन पटेल को भी आइसोलेट कर दिया गया। यह सभी 10 दिन क्वारैंटाइन में रहेंगे।
सभी की 2 कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आनी चाहिए, इसके बाद ही सभी टीम के साथ जुड़ सकेंगे। रवि शास्त्री समेत 4 कोच के आइसोलेट होने के बाद इस वक्त विक्रम राठौड़ ही कोच की सभी भूमिकाएं निभा रहे हैं। ड्रेसिंग रूम में और मैदान पर विक्रम राठौड़ ने ही मोर्चा संभाल रखा था। Inzamam-ul-Haq, Team India, Manchester Test, India vs England Series, IND vs ENG 5th Test