Cricket
1983 World Cup ट्रॉफी हुई नीलाम, जानिए किसने लगाई बोली और कितने मिले दाम

1983 World Cup ट्रॉफी हुई नीलाम, जानिए किसने लगाई बोली और कितने मिले दाम

1983 World Cup Trophy हुई नीलाम, जानिए किसने लगाई बोली, India win 1983 World Cup, Muttiah Muralitharan, Kapil Dev, World Cup Trophy sold
1983 World Cup, Kapil Dev, Muttiah Muralitharan Test Ball: क्रिकेट जगत में भारतीयों के लिए 1983 वर्ल्ड कप जीतना एक बेहद खूबसुरत लम्हा है। अब उसी वर्ल्ड कप ट्रॉफी की रेप्लिका को नीलाम कर दिया गया है। दरअसल, बुधवार (6 अक्टूबर) को दुनिया के पहले ऑगमेंटेड रियलिटी क्रिकेट एनएफटी प्लेटफॉर्म- क्रिकफ्लिक्स (CricFlix NFTs) का शानदार आगाज […]

1983 World Cup, Kapil Dev, Muttiah Muralitharan Test Ball: क्रिकेट जगत में भारतीयों के लिए 1983 वर्ल्ड कप जीतना एक बेहद खूबसुरत लम्हा है। अब उसी वर्ल्ड कप ट्रॉफी की रेप्लिका को नीलाम कर दिया गया है। दरअसल, बुधवार (6 अक्टूबर) को दुनिया के पहले ऑगमेंटेड रियलिटी क्रिकेट एनएफटी प्लेटफॉर्म- क्रिकफ्लिक्स (CricFlix NFTs) का शानदार आगाज हुआ। इसी प्लेटफॉर्म पर ट्रॉफी की रेप्लिका, 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया के खिलाड़ियों की साइन की हुई टी-शर्ट और मुथैया मुरलीधरन के आखिरी टेस्ट मैच की बॉल को नीलाम किया गया।

1983 World Cup : नीलामी शुरू होने के एक घंटे में ही $185,000 ( करीब 1.38 करोड़ रुपए) जमा हो गए। इसमें 1983 वर्ल्ड कप ट्रॉफी की रेप्लिका को एहसान मोरावेज नाम के व्यक्ति ने खरीदी। उन्होंने ट्रॉफी के $110,000 (करीब 80 लाख रुपए) दाम चुकाए। इस ट्रॉफी से भारतीयों का लगाव इसे खास तो बनाता ही है, लेकिन इसमें लगे रत्न भी बेहद खास हैं। दरअसल, यह ट्रॉफी चांदी से बनी थी। इसमें हीरों के अलावा कई बहुमूल्य रत्न भी लगे हुए थे। 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) थे।

वहीं, मुरलीधरन के आखिरी टेस्ट की बॉल (Muttiah Muralitharan Test Ball) को दाहम आरनगाला ने $40,000 ( करीब 30 लाख रुपए) खर्च कर खरीदा। जबकि 1983 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के खिलाड़ियों द्वारा साइन की गई टी-शर्ट भी 5 हजार डॉलर की कीमत चुकाकर खरीदी गई।

1983 में वेस्टइंडीज को हराकर खिताब जीता था
भारतीय टीम ने 1983 वर्ल्ड कप फाइनल में वेस्टइंडीज को 43 रन से हराकर खिताब जीता था। यह मैच 25 जून 1983 को लंदन के लॉर्ड्स में खेला गया था। फाइनल में ऑलराउंडर महिंदर अमरनाथ को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

क्या है CricFlix
क्रिकफ्लिक्स एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां किसी भी ऐतिहासिक चीजों या कलाकृतियों को डिजिटल फॉर्म में हूबहू बदला जाता है। यह वर्चुअल तरीके से ऐसे बनाए जाते हैं, कि देखने में एकदम असली लगते हैं। इसके बाद उनकी नीलामी की जाती है। फैंस NFTs प्लेटफॉर्म के जरिए इन यादगार चीजों को डिजिटली तौर पर अपने पास रख सकते हैं। इन चीजों की कॉपी नहीं की जा सकती।

Editors pick