Cricket
India Tour of South Africa: वनडे कप्तान बनने के बाद बोले रोहित शर्मा- बतौर क्रिकेटर अपने काम पर ध्यान देना जरूरी, दबाव हमेशा रहेगा, BCCI ने शेयर किया वीडियो

India Tour of South Africa: वनडे कप्तान बनने के बाद बोले रोहित शर्मा- बतौर क्रिकेटर अपने काम पर ध्यान देना जरूरी, दबाव हमेशा रहेगा, BCCI ने शेयर किया वीडियो

India Tour of South Africa: कप्तान बनने के बाद बोले रोहित- अपने काम पर ध्यान देना जरूरी Rohit Sharma captain ODI captain Rohit Sharma BCCI
India Tour of South Africa-ODI captain Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अब सफेद गेंद में टीम इंडिया की कमान (Rohit Sharma captain) पूरी तरह सौंप दी है। टी20 वर्ल्ड कप के बाद बोर्ड ने टी20 टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को देने के बाद अब […]

India Tour of South Africa-ODI captain Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अब सफेद गेंद में टीम इंडिया की कमान (Rohit Sharma captain) पूरी तरह सौंप दी है। टी20 वर्ल्ड कप के बाद बोर्ड ने टी20 टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को देने के बाद अब उन्हें वनडे टीम का भी कप्तान बना दिया है। वे दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे में टीम के कप्तान होंगे। कप्तान बनने के बाद रोहित ने बीसीसीआई टीवी को एक इंटरव्यू दिया। बीसीसीआई ने इसे अपने ऑफिशियल ट्विटर अकांउट से शेयर किया है। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

मैच में होता काफी दबाव
BCCI-Rohit Sharma-Rohit Sharma captain: 1 मिनट 24 सेकंड के इस इंटरव्यू में रोहित शर्मा ने कहा, “जब आप भारत के लिए क्रिकेट खेल रहे होते हैं, तो आप पर काफी दबाव होता है। बहुत से लोग सकारात्मक और नकारात्मक बात कर रहे होते हैं। लेकिन क्रिकेटर के रूप में मेरा काम खेल पर ध्यान केंद्रित करना है, क्योंकि हम लोग क्या कह रहे हैं इसको नियंत्रित नहीं कर सकते हैं। ऐसे में पूरी टीम यहां-वहां की बातों को छोड़कर अपने खेल पर फोकस करती है ताकि हम मैच जीत सकें।

राहुल द्रविड़ हमारी मदद करते हैं
India Tour of South Africa-ODI captain Rohit Sharma: लोग क्या कहेंगे यह टीम बहुत अच्छे से जानती है। जब भी हम कोई हाई प्रोफाइल मैच खेल रहे होते हैं तो हमारा ध्यान अपने खेल पर होता है। खेल के दौरान हम वह करने की कोशिश करते हैं जो हमारे हाथ में है। हम खिलाड़ियों के साथ एक मजबूत बॉन्ड बनाने की कोशिश करते हैं। इससे हमें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में काफी मदद मिलती है। राहुल भाई (हेड कोच राहुल द्रविड़) इसमें हमारी मदद भी करते हैं।

बीसीसीआई ने रोहित को कप्तान बनाने का फैसला क्यों किया?

  • 50 ओवरों का क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 में खेला जाएगा और उससे पहले 2022 में टी20 वर्ल्डकप का होगा जो ऑस्ट्रेलिया में आयोजित है।
  • बीसीसीआई को लगता है कि टी20 और वनडे फॉर्मेट में अलग अलग कप्तान होना सही नहीं है। बोर्ड इस पक्ष में था कि टी20 और वनडे का कप्तान एक ही हो।
  • BCCI के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा था- तीन फॉर्मेट में अलग अलग कप्तान होना बहुत कन्फ्यूजन पैदा करेगा। बोर्ड इसे बहुत सरल बनाना चाहता है।
  • उन्होंने कहा था- हम चाहते हैं कि भारतीय टीम में वनडे और टी20 का कप्तान एक ही हो।

ये भी पढ़ें: India tour of South Africa: आज मुंबई पहुंचकर बायो बबल में शिफ्ट होंगे सभी खिलाड़ी, 16 को होगी रवानगी- Follow live updates

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

Editors pick