Cricket
IND vs ENG 2nd Test: रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने तोड़ा 69 साल पुराना रिकॉर्ड, लॉर्ड्स में दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप करने वाली भारतीय जोड़ी बनी

IND vs ENG 2nd Test: रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने तोड़ा 69 साल पुराना रिकॉर्ड, लॉर्ड्स में दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप करने वाली भारतीय जोड़ी बनी

IND vs ENG 2nd Test: Rohit Sharma और KL Rahul ने तोड़ा रिकॉर्ड, Opening Partnership Record, Lords Test, England vs India Test Records
IND vs ENG 2nd Test: रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने तोड़ा 69 साल पुराना रिकॉर्ड, लॉर्ड्स में दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप करने वाली भारतीय जोड़ी- भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने गुरुवार (12 अगस्त) को लॉर्ड्स के मैदान में उतरते ही तहलका मचा दिया। उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए टीम इंडिया के लिए लोकेश राहुल […]

IND vs ENG 2nd Test: रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने तोड़ा 69 साल पुराना रिकॉर्ड, लॉर्ड्स में दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप करने वाली भारतीय जोड़ी- भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने गुरुवार (12 अगस्त) को लॉर्ड्स के मैदान में उतरते ही तहलका मचा दिया। उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए टीम इंडिया के लिए लोकेश राहुल के साथ मिलकर ओपनिंग में शतकीय साझेदारी की। रोहित ने टेस्ट के लिए ओपनिंग में डेब्यू करते हुए 317 रन की पार्टनरशिप की थी। उसके बाद अब ओपनिंग में शतकीय साझेदारी की है। इसी के साथ उन्होंने टीम इंडिया का एक 69 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। IND vs ENG 2nd Test, Rohit Sharma, KL Rahul, Opening Partnership Record, Lords Records, England vs India Test Records

IND vs ENG 2nd Test: दरअसल, 69 साल पहले जून 1952 में लॉर्ड्स के मैदान पर वीनू मांकड़ और पंकज रॉय ने ओपनिंग में 106 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी। उसके बाद से यह रिकॉर्ड जून 1974 में फारुख इंजीनियर और सुनील गावस्कर ने तोड़ा था। उन्होंने ओपनिंग में 131 रन की पार्टनरशिप की थी। रोहित और राहुल की जोड़ी ने वीनू मांकड़ और पंकज रॉय का रिकॉर्ड तोड़ते हुए लॉर्ड्स में दूसरी सबसे बड़ी भारतीय ओपनिंग पार्टनरशिप की।

ये भी पढ़ें- Ind vs Eng: Kl Rahul ने दूर की ओपनिंग की समस्या; Mayank Agarwal, Shubman Gill और Prithvi Shaw के लिए दरवाजे बंद

वहीं, रोहित शर्मा ने 2 साल पहले अक्टूबर 2019 को टेस्ट फॉर्मेट में बतौर ओपनर डेब्यू किया था। इस पहले ओपनिंग मैच में रोहित शर्मा ने मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर 317 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी। यह मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेला गया था। यह मैच टीम इंडिया 203 रन से जीती थी।

गावस्कर और इंजीनियर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका गंवाया
IND vs ENG 2nd Test: दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया को पहला झटका 126 रन के स्कोर पर लगा। यहां से यदि रोहित और राहुल 6 रन और बनाते तो गावस्कर और इंजीनियर का रिकॉर्ड भी तोड़ देते, लेकिन उन्होंने यह मौका गंवा दिया। रोहित शर्मा 83 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने क्लीन बोल्ड किया।

साथ ही रोहित शर्मा के पास विदेश में अपना पहला शतक लगाने का भी मौका था, जो उन्होंने गंवा दिया। रोहित शर्मा ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 7 शतक जमाए हैं, लेकिन यह सभी भारत में लगे हैं। IND vs ENG 2nd Test, Rohit Sharma, KL Rahul, Opening Partnership Record, Lords Records, England vs India Test Records

11 साल बाद एशिया के बाहर पहली बार शतकीय ओपनिंग साझेदारी
टीम इंडिया के लिए 11 साल बाद पहली बार एशिया के बाहर ओपनिंग में शतकीय साझेदारी बनी है। इससे पहले दिसंबर 2010 में वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में यह उपलब्धि हासिल की थी। तब दोनों दिग्गजों ने पहले विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी की थी।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG 2nd Test: Why India and England are playing with red caps today? All you need to know about Ruth Strauss Foundation

Editors pick