Cricket
IND vs AUS Live: ब्लैक में टिकट बेचते गिरफ्तार, 10 गुना ज्यादा कीमत पर बेच रहे थे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच की टिकट्स

IND vs AUS Live: ब्लैक में टिकट बेचते गिरफ्तार, 10 गुना ज्यादा कीमत पर बेच रहे थे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच की टिकट्स

IND vs AUS Live: India vs Australia 3rd T20
IND vs AUS Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद में होने वाले मैच (India vs Australia 3rd T20) की टिकट 10 गुना ज्यादा में बेच रहे तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये लोग टिकट ब्लैक कर रहे थे, इनके पास मोबाइल फ़ोन भी पुलिस ने कब्जे में लिए। जानकारी के अनुसार […]

IND vs AUS Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद में होने वाले मैच (India vs Australia 3rd T20) की टिकट 10 गुना ज्यादा में बेच रहे तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये लोग टिकट ब्लैक कर रहे थे, इनके पास मोबाइल फ़ोन भी पुलिस ने कब्जे में लिए।

जानकारी के अनुसार हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के बाहर 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये लोग 850 रूपये वाली टिकट्स को 11 हजार रूपये में बेच रहे थे। यानी टिकट की कीमत से 10 गुना से भी अधिक में ये टिकट बेच रहे थे।

IND vs AUS Live: टिकट बिक्री के समय उठा था मामला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे मैच की ऑफ़लाइन टिकट बिक्री शुरू हुई तो टिकट ब्लैक करने का मामला उठा था। दरअसल टिकट लेने आए लोग गुस्सा हो गए जब उन्हें सभी टिकट बिक जाने की बात पता चली, क्योंकि लोग यहां कई घंटों से टिकट का इंतजार कर रहे थे। लोगों ने आरोप लगाया था कि टिकट बड़ी संख्या में ब्लैक से बेंची जाएगी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे मैच की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

सीरीज की शुरुआत मोहाली से हुई थी, जहां मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने जीतकर सीरीज में बढ़त बनाई। उसके बाद नागपुर में दूसरा मैच खेला गया, बारिश से प्रभावित वो मैच 8-8 ओवरों का हुआ। भारत ने दूसरा मैच जीतकर सीरीज बराबर की। अब हैदराबाद में निर्णायक मैच खेला जा रहा है, जिसे जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम करेगी।

India vs Australia 3rd T20 Live : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी20 का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। हॉटस्टार ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग (IND vs AUS Live Streaming) होगी। जियो टीवी जैसी मोबाइल लाइव टीवी ऐप पर भी मैच का लाइव देख सकते हो।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick