Cricket
IND vs AUS 3rd T20 Highlights : फाइनल मैच जीतकर भारत ने 2-1 से सीरीज पर किया कब्ज़ा, सूर्यकुमार यादव बने प्लेयर ऑफ़ द मैच, जाने कैसा रहा मैच

IND vs AUS 3rd T20 Highlights : फाइनल मैच जीतकर भारत ने 2-1 से सीरीज पर किया कब्ज़ा, सूर्यकुमार यादव बने प्लेयर ऑफ़ द मैच, जाने कैसा रहा मैच

फाइनल मैच जीतकर भारत ने 2-1 से सीरीज पर किया कब्ज़ा, सूर्यकुमार यादव बने प्लेयर ऑफ़ द मैच, जाने कैसा रहा मैच
IND vs AUS 3rd T20 Highlights : भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच रविवार को टी20 सीरीज का निर्णायक मैच खेला गया। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 187 रनों का लक्ष्य दिया। इस रोमांचक मुकाबला अंतिम ओवर तक चला, […]

IND vs AUS 3rd T20 Highlights : भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच रविवार को टी20 सीरीज का निर्णायक मैच खेला गया। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 187 रनों का लक्ष्य दिया। इस रोमांचक मुकाबला अंतिम ओवर तक चला, 1 गेंद शेष रहते हुए टीम इंडिया ने लक्ष्य हासिल किया। निर्णायक मैच में जीत के साथ भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

प्लेयर ऑफ़ द मैच : सूर्यकुमार यादव प्लेयर ऑफ़ द मैच बने, उन्हें इनाम के तौर पर ट्रॉफी और एक लाख रूपये इनामी राशि मिली। सूर्यकुमार जब बल्लेबाजी के लिए आए थे तब भारत रोहित और राहुल के रूप में दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट्स गवा चुका था और दबाव में था। तब सूर्या ने पहले संभलकर बल्लेबाजी की, फिर क्रीज पर पैर जमाने के बाद उन्होंने हवाई फायर शुरू किया। उन्होंने 36 गेंदों में 69 रन बनाए, जिसमे 5 छक्के और 5 चौके लगाए।

प्लेयर ऑफ़ द सीरीज : स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल ने सीरीज में सबसे ज्यादा प्रभवित किया। उन्होंने नई गेंद से विकेट लेने के साथ रनों पर भी अंकुश लगाया। उन्होंने सीरीज में कुल 8 विकेट्स चटकाए।

भारतीय पारी – 187/4 (19.5 Over) : हाइलाइट्स एंड स्कोरकार्ड

लोकेश राहुल और रोहित शर्मा ने भारतीय पारी की शुरुआत की, हालांकि ये सलामी जोड़ी अच्छी शुरुआत टीम को नहीं दिला सके। लोकेश राहुल पहले ओवर में ही 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। राहुल ने हवाई फायर किया, जिस पर दूरी नहीं मिली। गेंद काफी ऊंचा था, लेकिन विकेट कीपर मैथ्यू वेड ने सावधानी से पकड़ा और एक मुश्किल कैच को आसान बनाया।

पहली विकेट के बाद रोहित ने तेज अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की, लेकिन वह अपनी पारी को बड़ा नहीं कर पाए। रोहित और विराट के बीच दूसरे विकेट के लिए 25 रनों की साझेदारी हुई, रोहित शर्मा 17 रन बनाकर पेट कमिंस की गेंद पर कैच आउट हुए। विराट कोहली ने पॉवरप्ले के आखिरी ओवर में तेज बल्लेबाजी की, और लगातार 2 गेंदों में एक छक्का और चौका मारा।

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली के साथ पहले संभलकर बल्लेबाजी की और शुरूआती झटकों से टीम को उबारा। जब यादव क्रीज पर सेट हो गए तब उन्होंने बड़े शॉट्स खेलना शुरू किया। सूर्यकुमार यादव ने छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया, उन्होंने 29 गेंदों में ये हाफ सेंचुरी लगाई।

सूर्यकुमार यादव 69 रन बनाकर आउट हुए। यादव ने 36 गेंदों में खेली इस अर्धशतकीय पारी में 5 चौके और 5 छक्के लगाए। उन्होंने विराट के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए शतकीय (104 रन) की साझेदारी की।

विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने मिलकर अच्छी बल्लेबाजी की. विराट कोहली ने 48 गेंदों में 63 रन बनाए, वह आखिरी ओवर में कैच आउट हुए. इस शानदार पारी में कोहली ने 3 चौके और 4 छक्के लगाए। कोहली और हार्दिक पांड्या के बीच चौथे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी हुई।

आखिरी ओवर का रोमांच – भारत को जीत के लिए आखिरी ओवर में 11 रन चाहिए थे। डेनिएल सैम्स के इस ओवर में पहली ही गेंद पर छक्का मारकर विराट कोहली ने टीम इंडिया पर दबाव कम किया। लेकिन दूसरी गेंद पर विराट कोहली आउट हो गए। तीसरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने एक रन लिया। अगली गेंद सैम्स ने हार्दिक को डॉट गेंद डाली। अब टीम इंडिया को जीत के लिए 2 गेंदों पर 4 रन चाहिए थे। पांचवी गेंद सैम्स ने वाइड यॉर्कर डाली, पांड्या ने बल्ला लगाया जो विकेट कीपर और शार्ट थर्डमैन के बीच से होती हुई बॉउंड्री लाइन के पार गई। इस चौके के साथ भारत ने 6 विकेट से मैच जीत लिया।

Batsmen R B 4S 6S SR
KL Rahul c MS Wade b DR Sams 1 4 0 0 25.00
Rohit Sharma (C) c DR Sams b Pat Cummins 17 14 2 1 121.43
Virat Kohli c AJ Finch b DR Sams 63 48 3 4 131.25
Suryakumar Yadav c AJ Finch b Josh Hazlewood 69 36 5 5 191.67
Hardik Pandya Not out 25 16 2 1 156.25
Dinesh Karthik (WK) Not out 1 1 0 0 100.00
Extra 11 (b 1, w 6, nb 0, lb 4)
Total 187/4 (19.5)
Yet To Bat Axar PatelB KumarHV PatelJJ BumrahYuzvendra Chahal
BOWLING O M R W ECON
Daniel Sams 3.5 0 33 2 8.61
Josh Hazlewood 4 0 40 1 10.00
Adam Zampa 4 0 44 0 11.00
Pat Cummins 4 0 40 1 10.00
Cameron Green 3 0 14 0 4.67
Glenn Maxwell 1 0 11 0 11.00
Fall Of Wickets FOW Over
KL Rahul 1-5 0.6
Rohit Sharma 2-30 3.4
SA Yadav 3-134 13.6
Virat Kohli 4-182 19.2

ऑस्ट्रेलियाई पारी – 186/7 (20) – हाइलाइट्स एंड स्कोरकार्ड

कैमरून ग्रीन और आरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत की। ग्रीन ने पहली गेंद से हवाई फायर शुरू किया, उन्होंने भुवनेश्वर कुमार की दुसि गेंद पर छक्का जड़ा। पहले ओवर में ग्रीन ने 12 रन बटोरे। रोहित शर्मा ने दूसरा ओवर स्पिनर अक्षर पटेल से डलवाया, इस ओवर की अंतिम गेंद पर ग्रीन मिस हुए लेकिन वह बोल्ड होने से बाल बाल बच गए।

भारत को पहली सफलता अक्षर पटेल ने दिलाई। चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर फिंच बड़ा शॉट्स खेलने गए, लेकिन गेंद ऊंची गई दूर नहीं। हार्दिक पांड्या ने अच्छा कैच पकड़ा।

पहली विकेट के बाद भी कैमरून ग्रीन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी रुकी नहीं, उन्होंने अक्षर पटेल और भुवनेश्वर कुमार पर लगातार शॉट्स खेले। कैमरून ग्रीन ने 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। कैमरून ग्रीन की शानदार पारी का अंत भुवनेश्वर कुमार ने पांचवे ओवर में किया। ग्रीन 52 रन बनाकर कैच आउट हुए।

ग्लेन मैक्सवेल रन आउट – आठवें ओवर की चौथी गेंद पर मैक्सवेल दो रन लेना चाहते थे। अक्षर पटेल ने गेंद बॉउंड्री से सीधा विकेट्स पर मारी, लेकिन इससे पहले ही विकेट कीपर दिनेश कार्तिक के हाथों से विकेट्स की लाइट जल गई थी। सभी को लगा कि ये नॉट आउट है, लेकिन अपील हुई थी तो थर्ड अंपायर की तरफ फैसला गया। स्क्रीन पर दिखा कि दिनेश के हाथों से जो बेल्स गिरी थी, उससे अलग बेल्स पटेल के थ्रो से गिरी थी। इसलिए थर्ड अंपायर ने इसे आउट दिया, मैक्सवेल काफी नजर आए लेकिन उन्हें बाहर जाना पड़ा।

स्टीव स्मिथ एक ख़राब शॉट खेलकर आउट हुए। अभी मैक्सवेल का विकेट गिरा, बावजूद वह आगे बढ़कर शॉट खेलने गए और पूरी तरह मिस हुए। दिनेश कार्तिक ने आसान स्टंप किया। स्मिथ ने 10 गेंदों में 9 रन बनाए।

अक्षर पटेल के एक ओवर में 2 विकेट्स – अक्षर पटेल ने 14वें ओवर में इंग्लिश और मैथ्यू वेड के रूप में 2 बड़े विकेट्स चटकाए। उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर जोश इंग्लिस (24) को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करवाया। इसके बाद पांचवी गेंद पर नए बल्लेबाज मैथ्यू वेड को 1 रन पर पवेलियन भेजा। उन्होंने मैथ्यू वेड को अंदर आती गेंद डाली, वेड ने सीधा शॉट खेला और अक्षर ने डाइव लगाकर अच्छा कैच लपका।

7वें विकेट के लिए टिम डेविड और डेनिएल सैम्स के बीच 68 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई, इस साझेदारी को हर्षल पटेल ने पारी के आखरी ओवर में तोड़ी। टिम डेविड अर्धशतक लगाकर कैच आउट हुए, अंतिम ओवर में ही डेविड ने छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। डेविड ने 27 गेंदों में 54 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और 2 चौके लगाए।

डेनिएल सैम्स ने 20 गेंदों में नॉट आउट 28 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 186 रन बनाए।

Batsmen R B 4S 6S SR
Cameron Green c KL Rahul b B Kumar 52 21 7 3 247.62
Aaron Finch (C) c HH Pandya b Axar Patel 7 6 1 0 116.67
Steven Smith st Dinesh Karthik b Yuzvendra Chahal 9 10 1 0 90.00
Glenn Maxwell runout (Axar Patel) 6 11 1 0 54.55
Josh Inglis c Rohit Sharma b Axar Patel 24 22 3 0 109.09
Tim David c Rohit Sharma b HV Patel 54 27 2 4 200.00
Matthew Wade (WK) c & b Axar Patel 1 3 0 0 33.33
Daniel Sams Not out 28 20 1 2 140.00
Pat Cummins Not out 0 1 0 0 0.00
Extra 5 (b 0, w 3, nb 1, lb 1)
Total 186/7 (20)
Yet To Bat A ZampaJosh Hazlewood
BOWLING O M R W ECON
Bhuvneshwar Kumar 3 0 39 1 13.00
Axar Patel 4 0 33 3 8.25
Jasprit Bumrah 4 0 50 0 12.50
Hardik Pandya 3 0 23 0 7.67
Yuzvendra Chahal 4 0 22 1 5.50
Harshal Patel 2 0 18 1 9.00

India vs Australia 3rd T20 Highlights : भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 : आरोन फिंच (कप्तान), कैमेरॉन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), पैट कमिंस, डेनियल सैम्स, एडम जेम्पा, जोश हेजलवुड

भारत की प्लेइंग 11 : रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल

टॉस : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है

IND vs AUS 3rd T20 Highlights : हैदराबाद पर टी20 मैचों का पिछला रिकॉर्ड

भारत ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में एक ही टी20 मैच खेला है। 2019 में हुए इस मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया था। इसके आलावा हुए यहां 3 अन्य मैचों में बांग्लादेश और अफगानिस्तान आमने सामने हुई थी। तीनों मैच अफगानिस्तान ने ही जीते थे, अफगानिस्तान ने 2 बार पहले बल्लेबाजी करते हुए और एक बार पहले गेंदबाजी करते हुए जीत दर्ज की थी।

India vs Australia Live Score : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया भारत में 3 बार टी20 सीरीज खेलने आई। 2007 में भारत ने सीरीज जीती, 2017 में सीरीज ड्रा हुई तो और 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2-0 से हराया था।

अभी तक हुई भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में 4 बार टीम इंडिया ने और 2 बार ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज जीती है।

IND vs AUS 3rd T20 Live : पिच रिपोर्ट

यहां पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर है। तेज गेंदबाजों से ज्यादा यहां स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलने वाली है। अगर बारिश मैच में खलल नहीं डालती है तो रात में गेंदबाजी करने वाली टीम भी मैच जीत सकती है। लेकिन फिर भी टॉस काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है, क्योंकि टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम मानसिक रूप से मजबूत होगी और टॉस हारने वाली टीम कमजोर। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को चाहिए कि 190 तक स्कोर पहुंचाया जाए।

India vs Australia 3rd T20 Live : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी20 का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। हॉटस्टार ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग (IND vs AUS Live Streaming) होगी। जियो टीवी जैसी मोबाइल लाइव टीवी ऐप पर भी मैच का लाइव देख सकते हो।

IND vs AUS 3rd T20: गलती नहीं दोहराना चाहेगा प्रशासन, देखें मैच को लेकर क्या हुई स्पेशल व्यवस्था

IND vs AUS 3rd T20 Highlights

IND vs AUS 3rd T20 : ऑस्ट्रेलिया और भारत का स्क्वॉड

India Squad : आरोन फिंच, सीन अब्बोट, एस्टन अगर, पेट कमिंस, टिम डेविड, नेथन एलिस, कैमेरॉन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम जेम्पा

Australia Squad : रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवि अश्विन, युजवेंद्र चाहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick