Cricket
IND vs ENG 1st Test Nottingham Weather: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, नॉटिंघम में शुरू हुई बारिश- Follow all Live updates

IND vs ENG 1st Test Nottingham Weather: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, नॉटिंघम में शुरू हुई बारिश- Follow all Live updates

IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, पांचवे दिन बारिश का खतरा कम- Ind vs Eng rain, weather report, India vs England Nottingham weather
IND vs ENG 1st Test Nottingham Weather: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, नॉटिंघम में फिर शुरू हुई बारिश, – Follow all Live updates- भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम मजबूत स्थिती में आ गई है। पांचवे दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 157 रन की […]

IND vs ENG 1st Test Nottingham Weather: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, नॉटिंघम में फिर शुरू हुई बारिश, – Follow all Live updates- भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम मजबूत स्थिती में आ गई है। पांचवे दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 157 रन की जरूरत है। रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा अभी नाबाद हैं। 209 रनों का पीछा करने उतरी विराट की सेना ने सिर्फ के एल राहुल का विकेट खोया है। आखिरी दिन पहले सत्र में बारिश होने की संभावना है। 4 दिन के खेल में बारिश ने अब तक विलेन की भूमिका निभाई है। IND VS ENG, Ind vs Eng rain, Ind vs Eng weather report, India vs England Nottingham weather, India vs England weather

मैच शुरू होने से पहले बारिश होने लगी है। इसकी जानकारी क्रिकेट कमंटेटर हर्षा भोगले और टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने दी है।

ये भी पढ़ें- IPL 2021: Virat Kohli के इस साथी ने जड़े Shakib Al Hasan के एक ओवर में 5 छक्के, मैदान पर मचा दिया कोहराम; देखें VIDEO

Accu Weather के अनुसार –

  • 76% संभावना है कि सुबह बारिश होगी। इसका मतलब है कि अंतिम दिन का पहला सत्र बारिश से प्रभावित हो सकता है।
  • लंच के बाद और अंतिम सत्र में बारिश का खतरा काफी कम है।
  • उम्मीद है कि पांचवे दिन बारिश के कारण ज्यादा दिक्कत नहीं होगी।
  • पहले सत्र के बाद पूरे दिन आराम से खेल हो सकता है। इंग्लैंड को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में जीत दर्ज करने के लिए 9 विकेट चाहिए।
india tour of england
india tour of england

मैच के चौथे दिन तीसरे सत्र में इंग्लैंड को ढेर करने के बाद भारत ने 52 रन बनाए। मेहमानों ने सतर्क शुरुआत की, लेकिन राहुल का विकेट खो दिया। उनका विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड ने झटका। इससे पहले भारत ने दूसरी पारी में जो रूट के शानदार शतक के बाद तीसरे सत्र में इंग्लैंड को 303 रनों पर समेट दिया।

मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया ने 278 रन बनाते हुए 95 रन की बढ़त बनाई। इसके बाद इंग्लैंड टीम ने दूसरी पारी में 303 रन बनाए। इनमें से 95 रन की बढ़त को माइनस कर दें तो भारत को 209 रन का टारगेट मिला। मैच जीतने के लिए टीम इंडिया के पास अब 5वें दिन का पूरा खेल बाकी है।

IND VS ENG, Ind vs Eng rain, Ind vs Eng weather report, India vs England Nottingham weather, India vs England weather

ये भी पढ़ें- Ind vs Eng 1st Test: Joe Root becoming India’s thorn, hits match-defining century at Nottingham 

Editors pick