Cricket
Ashes Series 2021: इंग्लैंड टीम के लिए खुशखबरी, स्टार ऑलराउंडर Ben Stokes ने की मैदान पर वापसी- Watch Video

Ashes Series 2021: इंग्लैंड टीम के लिए खुशखबरी, स्टार ऑलराउंडर Ben Stokes ने की मैदान पर वापसी- Watch Video

Ashes Series 2021: England Team के लिए खुशखबरी, स्टार ऑलराउंडर Ben Stokes ने की मैदान पर वापसी, England vs Australia Test, Joe Root
Ashes Series 2021, England vs Australia Test, Joe Root: टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में इंग्लैंड टीम (England Team) सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हारकर बाहर हो गई। यह मैच 10 नवंबर को खेला गया था, लेकिन अगले ही दिन टीम को एक अच्छी खुशखबरी भी मिल गई। दरअसल, टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben […]

Ashes Series 2021, England vs Australia Test, Joe Root: टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में इंग्लैंड टीम (England Team) सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हारकर बाहर हो गई। यह मैच 10 नवंबर को खेला गया था, लेकिन अगले ही दिन टीम को एक अच्छी खुशखबरी भी मिल गई। दरअसल, टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने 6 महीने बाद मैदान पर वापसी कर ली है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में होने वाली एशेज सीरीज के लिए तैयारी शुरू कर दी है।

दरअसल, मानसिक तनाव और ऊंगली में चोट के चलते स्टोक्स (Ben Stokes) ने क्रिकेट से ब्रेक लिया था। अब उनकी चोट ठीक है। बेन स्टोक्स ने करीब 6 महीने के ब्रेक के बाद गुरुवार (11 नवंबर) को क्वीन्सलैंड के गोल्ड कोस्ट के मेट्रिको स्टेडियम में पहली बार ट्रेनिंग सेशन के लिए इंग्लैंड टीम को ज्वॉइन कर लिया है।

Ashes Series 2021: इस ट्रेनिंग सेशन में स्टोक्स ने इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान जो रूट (Joe Root) और स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे सीनियर खिलाड़ियों के साथ पूर्ण ट्रेनिंग शुरू की है। ये सभी खिलाड़ी एशेज की तैयारी के लिए जल्दी ही ऑस्ट्रेलिया पहुंचे गए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by We Are England Cricket (@englandcricket)

वर्ल्ड कप खेलने वाले प्लेयर डायरेक्ट ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे
Ashes Series 2021, England vs Australia Test: सेमीफाइनल में हार के बाद इंग्लैंड टीम (England Team) भी जल्द ही अपने घर लौटने वाली है। वहीं, एशेज सीरीज के लिए चुने गए खिलाड़ी सीधे ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे। इन खिलाड़ियों में जोस बटलर, जॉनी बेयारस्टो, डेविड मलान, क्रिस वोक्स और मार्क वुड जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

पहला टेस्ट खेल सकते हैं बेन स्टोक्स
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का पहला टेस्ट 8 दिसंबर को ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा। ऐसे में इंग्लिश कप्तान जो रूट ने पहले टेस्ट में बेन स्टोक्स के खेलने की उम्मीद जताई है। रूट ने कहा कि बेन स्टोक्स पिछले कुछ दिनों से ट्रेनिंग में पूरी तरह से शामिल हैं। उन्होंने बल्लेबाजी, गेंदबाजी दोनों की। फील्डिंग में कुछ कैच की भी प्रैक्टिस की। बेन स्टोक्स ट्रेक पर लौटने के लिए पूरी तरह तैयार लग रहे हैं। हम उन्हें ज्यादा कड़ी मेहनत करने के लिए जोर नहीं दे रहे हैं। उम्मीद है कि वे पहले टेस्ट के लिए तैयार रहेंगे।

इस तरह सेमीफाइनल में हारी इंग्लैंड टीम
अबु धाबी में खेले गए पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जो एकदम सही रहा। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 166 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड टीम ने 5 विकेट गंवाकर 167 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। जिमी नीशम ने 11 बॉल पर 27 रन बनाए, जबकि डेरेल मिचेल 47 बॉल पर 72 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को जीत दिलाई।

Editors pick